नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बिहार में सीएम (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आ रहा है, वहीं बताया जा रहा है कि पटना के बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान युवक ने पीछे से आकर सीएम को घूंसा मार दिया, इसके बाद आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे हटाया और हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़े…MP: शासकीय योजनाओं में होंगे महत्वपूर्ण नवाचार, विभागों ने दी जानकारी, आमजन को मिलेगा लाभ
हम आपको बता दें कि यह घटना रविवार शाम बख्तियारपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित शीलभद्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे तभी भीड़ से निकलकर छोटू सिक्योरिटी गार्ड के सामने से होकर मंच पर पहुंचा और पीछे से CM नीतीश कुमार को एक मुक्का जड़ दिया।
यह भी पढ़े…1 अप्रैल से बदल जायेगें यह नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर
रिपोर्ट में कहा गया है कि हमला करने वाला आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है इस युवक की पहचान बख्तियारपुर के शंकर ऊर्फ छोटू के रूप में हुई है।
यह भी पढ़े…PBKS VS RCB : पंजाब ने टॉस जीतकर की पहले गेंदबाजी
इस घटना के बाद एक क्षण के लिए CM नीतीश कुमार घबरा गए हालांकि, तुरंत उन्होंने खुद को संभाला, उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को पीटना चाहा तो CM ने मना कर दिया, पुलिस फिलहाल युवक से बख्तियारपुर थाने में पूछताछ कर रही है।