केन्द्रीय मंत्री समेत 2 BJP सांसद कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए नेताओं में हड़कंप

Pooja Khodani
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में एक तरफ जहां पिछले 24 घंटे के अंदर 1 लाख 61 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं और 879 लोगों की मौत हो गई है, वही दूसरी तरफ BJP नेताओं पर कोरोना का कहर तेजी से बरप रहा है। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, BJP सांसद सरोज पांडेय और राज्यसभा अनिल बलूनी भी कोरोना की चपेट में आ गए है। तीनों नेताओं ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

MP Weather Alert: वातावरण में नमी बरकरार, मप्र के इन जिलों में बारिश के आसार

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार (Union Minister Santosh Gangwar) ने ट्वीट कर लिखा है कि आप को बताना चाहता हूं कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मुझे किसी भी प्रकार का सिमटम नहीं है।  निवेदन है कि मुझसे संपर्क में आये सभी लोग, कृपया कोरोना सुरक्षा नियमों का पालन करें, हम सब मिलकर देश में कोरोना की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा दावा- जल्द समाप्त होने वाला है अध्याय..

उत्तराखंड से BJP के राज्यसभा सांसद (BJP’s Rajya Sabha MP from Uttarakhand), पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता और कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के हेड  अनिल बलूनी ने कहा, ‘मित्रों, आज मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, मैंने तत्काल उपचार प्रारम्भ कर दिया है, कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है, आप सभी भी अपना ध्यान रखें। बीजेपी सांसद सरोज पांडेय (MP Saroj Pandey) भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने भी ट्वीट करते अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है।

 

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News