नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में बड़ी हस्तियों का राजनीति में आने का दौर शुरू हो गया है| अब फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उर्मिला सुबह 11 बजे दिल्ली पहुंचीं. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर आधिकारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. वह उत्तर मुंबई से चुनाव लड़ सकती हैं| उर्मिला के कांग्रेस में आने की अटकलें कई दिनों से लगाई जा रही थी और आज आखिरकार उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया।
बता दें कि मुंबई की 6 लोकसभा सीटों के लिए चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा, और इसी दिन राज्य की 17 अन्य सीटों के लिए भी वोट डाले जाएंगे। यदि उर्मिला मातोंडर को उम्मीदवार बनाया जाता है तो उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी से होगा। इस सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है

कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद उर्मिला ने ज मेरे लिए महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि मैं आज सक्रिय राजनीति में कदम रखने जा रही हूं। उर्मिला ने कहा, राहुल गांधी सबको साथ लेकर चलते हैं. उनमें सबको साथ लेकर चलने की क्षमता भी है. मेरे ख्याल से राहुल गांधी से बड़ा नेता कोई नहीं हो सकता| उन्होंने कहा कि मैं ऐसे परिवार से हूं जहां की बुनियाद महात्मा गांधी, सरदार पटेल जैसी हस्तियों के विचारों पर बनी है। हालांकि, मैं मनोरंजन की दुनिया में चली गई लेकिन मेरे विचार शुरू से समाज को लेकर अलग थे। मैं बचपन से ही राजनीतिक विचार थे।
ऐसा रहा बॉलीवुड का सफर
उर्मिला मातोंडकर बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री रही| उन्होंने कई हिट फिल्में दी है| उनकी सुपरहिट फिल्में में रंगीला, जंगल, खूबसूरत, जुदाई, सत्या, भूत, तेजाब, पिंजर, प्यार तूने क्या किया जैसी फिल्में शामिल हैं| उर्मिला ने हिंदी फिल्मों के अलावा मराठी, तेलुगू, तमिल, मलयालम सिनेमा में काम किया है| 1983 में रिलीज हुई मूवी ”मासूम” में उर्मिला के बाल कलाकार रोल को आज भी याद किया जाता है. इस फिल्म से उर्मिला मातोंडकर के एक्टिंग करियर को मजबूती मिली| 2016 में उर्मिला ने कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मिर से शादी की| दोनों की उम्र में 9 साल का अंतर है| शादी के बाद से उर्मिला मातोंडकर बॉलीवुड से दूर हैं| वे आखिरी बार मराठी फिल्म ”अजूबा” में नजर आई थीं| 2018 में उर्मिला ने इरफान खान की फिल्म ब्लैकमेल में आइटम नंबर ”बेवफा ब्यूटी” किया था|