Budget 2021: आज 11 बजे पेश होगा आम बजट, मिडिल क्लास के लिए हो सकता ये बड़ा ऐलान

Budget 2021

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। वर्ष 2021 बजट (budget 2021) के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आम बजट (budget) पेश करेंगे। वही बजट सुबह 11:00 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण के साथ शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही कोरोना (corona) से उखड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मिडिल क्लास (middle class) सहित उद्योग पतियों को भी इस बजट से काफी उम्मीद है। हालाकि बजट से ठीक पहले अर्थव्यवस्था के लिए एक अच्छी खबर आई है। जहां जनवरी में जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) 1.20 लाख करोड़ रुपए किया गया है। वहीं जीएसटी लागू होने के बाद यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

दरअसल आज सुबह 11:00 बजे संसद में बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 9:00 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगी। जहां 10:15 पर बजट मंजूरी के लिए कैबिनेट बैठक की जाएगी। वह सुबह 11:00 बजे से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi