बैंक में निकली बंपर भर्तियां, ऑनलाइन परीक्षा के जरिए सिलेक्शन

Published on -

दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बैंक में क्लर्क के पदों के लिए 7855 भर्तियां निकाली गई है। यह मौका ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं को मिल सकता है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने देशभर की बैंक्स में क्लर्क पदों के लिए यह 7855 भर्तियां निकाली हैं। वैकेंसी 2022-23 के लिए निकाली गई हैं। क्लर्क के इन पदों पर सिलेक्शन ऑनलाइन एग्जाम के जरिए करवाया जाएगा। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2021 और जनवरी 2022 में हो सकता है। इस प्रक्रिया के तहत 11 बैंकों में भर्तियां की जाएंगी।

नहर की खराब सफाई व्यवस्था को लेकर किसानों में आक्रोश, आला अधिकारियों पर लगाए आरोप

इतनी बड़ी संख्या में निकाली गई इन भर्तियों में बैंक ऑफ बड़ोदा, कैनरा बैंक,इंडियन ओवरसीज बैंक,यूको बैंक,बैंक ऑफ इंडिया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,पंजाब नेशनल बैंक,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक में 27 अक्टूबर तक कर सकते हैं। इसके लिए आवेदकों को संबंधित बैंक की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म फिलअप करना होगा।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News