सोमवार को केंद्र सरकार ने सांसदों को बड़ी खुशखबरी दी अब सांसदों की सैलरी में 24% का इजाफा किया गया है अब इसके चलते मौजूदा सांसदों को 1.24 लाख रुपए प्रति माह वेतन के रूप में मिलेगा। इससे पहले उन्हें 1 लाख प्रति माह वेतन दिया जाता था।
केंद्र सरकार ने यह बढ़ोतरी कॉस्ट इन्फ्लेशन इंडेक्स यानी लागत मुद्रास्फीति सूचकांक के चलते की है बड़ी हुई सैलरी 1 अप्रैल 2023 से लागू की जाएगी इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा डेली अलाउंस और पेंशन में भी बढ़ोतरी की गई है।

जानें अब किसे कितनी मिलेगी सैलरी? पहले कितनी हुआ करती थी?
अब डेली अलाउंस ₹2000 की जगह ढाई हजार रुपए कर दिया गया है। वही पूर्व सांसदों की पेंशन ₹25000 प्रति महीने से बढ़ा दी गई है । अब उन्हें 31000 रुपए प्रति महीने दिए जाएंगे। जो सांसद 5 साल से ज्यादा समय तक सांसद हैं। अब उन सदस्यों को हर साल जो एक्स्ट्रा पेंशन मिलती थी उसे ₹2000 प्रति माह से बड़ा कर ढाई हजार रुपए प्रति माह कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने संसद सदस्यों और पूर्व सांसदों के वेतन दैनिक भत्ते पेंशन और अतिरिक्त पेंशन में आधिकारिक वृद्धि की। दरअसल यह बदलाव संसद सदस्यों के वेतन भत्ते और पेंशन अधिनियम 1954 द्वारा प्रदत्त शक्तियों के प्रयोग में जारी किया गया है। इसके अलावा यह आयकर अधिनियम 1961 में उल्लेखित लागत मुद्रास्फीति सूचकांक पर भी आधारित है।
सरकार ने क्या कहा?
इसे लेकर सरकार का कहना है कि यह वेतन में जो इजाफा किया गया है, वह पिछले 5 सालों में बड़ी महंगाई को देखकर किया गया है । आरबीआई ने निर्धारित महंगाई दर और लागत सूचकांक के आधार पर बदलाव किया। अब जो वेतन में बदलाव किया गया है। नया वेतनमान 1 अप्रैल 2023 से लागू होगा और इसका लाभ वर्तमान एवं पूर्व सांसदों को मिलेगा। वही जैसे ही सांसदों की सैलरी बढ़ाने की खबर मिली वैसे ही आज राज्यसभा की कार्रवाई सोमवार को दोपहर बाद के सत्र में 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। दिन में ऐसा दूसरी बार हुआ जब सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों के बीच टकराव हुआ।