नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट| कांग्रेस (Congress) को जून के अंत तक पार्टी का नया अध्यक्ष मिल जाएगा| कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की वर्चुअल मीटिंग शुक्रवार को हुई। बैठक में इसका फैसला लिया गया| मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में दो गुटों के बीच गर्मागरम बहस हुई| बात बढ़ी तो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दखल दिया और कहा कि दोनों नेता अपनी जगह सही हैं। इसके बाद CWC ने तय किया कि जून के अंत तक पार्टी का नया अध्यक्ष चुना जाएगा।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कार्यसमिति की बैठक के बाद पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि सोनिया गांधी की अगुवाई में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी का संगठनात्मक चुनाव जून माह में होना तय हुआ है। वेणुगोपाल ने कहा कि 21 जून तक कांग्रेस पार्टी का नया अध्यक्ष चुन लिया जाएगा| इसी बैठक में तय हुआ है कि मई तक कांग्रेस के संगठन चुनाव हर स्तर पर करवाए जाएंगे| प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणदीप सुरजेवाला बोले कि कांग्रेस नेताओं की ओर से अपील की गई है कि विधानसभा चुनाव के बाद ही अध्यक्ष पद का चुनाव कराया जाए, जिसके बाद निर्णय लिया गया है| सीडब्ल्यूसी की बैठक में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस के बड़े नेता आनंद शर्मा के बीच बहस होने की खबर है|
केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कृषि कानून पर बैठक में प्रस्ताव पास हुआ है, जिसमें आंदोलन में शहीद हुए सभी किसानों को श्रद्धांजलि दी गई है| 10 फरवरी से पहले कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करेगा, 20 फरवरी से पहले जिला स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा| कांग्रेस की ओर से राज्य स्तर पर भी विरोध प्रदर्शन होगा|
गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी| फिलहाल सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।