महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को ईडी ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। ईडी (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि आज सुबह ईडी के अधिकारियों ने नवाब मलिक के घर पहुंचकर छापा मारकर कार्रवाई की थी, फिर कुछ दस्तावेज लेकर उन्हें साथ में लेकर दफ्तर पहुंचे जहां उनसे पूछताछ की। साथ ही ईडी अधिकारियों का कहना है कि मामला अंडरवर्ड से भी जुड़ा हुआ है जिसके चलते मंत्री नवाब मलिक से कई सवालों के बारे में पूछताछ की मगर उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे इस वजह से उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया। संभावना है कि आज ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़े…MP News : नरोत्तम मिश्रा ने किया पुलिस आवासों का लोकार्पण, कॉलोनी के नाम को लेकर कही बड़ी बात


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”