नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली से दुबई जा रही स्पाइसजेट (SpiceJet) फ्लाइट की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग (SpiceJet Flight Emergency Landing) कराई गई है। बताया जा रहा है कि स्पाइसजेट की SG-11 फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग (SpiceJet flight makes emergency landing in Pakistan) की गई। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं, उन्हें उतार लिया गया है। यात्रियों को दुबई ले जाने जे लिए एक दूसरा विमान कराची भेजा गया है जो उन्हें ले जाएगा।
ये भी पढ़ें – झारखंड में 70 साल की बुजुर्ग महिला को घसीटा, लाठी डंडों से पीटकर हत्या
स्पाइसजेट घटनाक्रम की जानकारी आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर साझा की है। ट्वीट के मुताबिक विमान की संकेतक लाइट में तकनीकी खराबी के कारण स्पाइसजेट B737 विमान को कराची की ओर मोड़ दिया गया। विमान कराची में सुरक्षित उतर गया और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। प्रवक्ता ने बताया है कि लैंडिंग के दौरान कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई और विमान की सामान्य लैंडिंग हुई। विमान के साथ किसी भी खराबी की पहले कोई रिपोर्ट नहीं थी।
ये भी पढ़ें – GST News : दही-लस्सी खाना पड़ेगा महंगा, जानें कौन से डेयरी उत्पाद के बढ़े हैं दाम
#SpiceJetStatement: On July 5, 2022, SpiceJet B737 aircraft operating flight SG-11 (Delhi – Dubai) was diverted to Karachi due to an indicator light malfunctioning. The aircraft landed safely at Karachi and passengers were safely disembarked. >>
— SpiceJet (@flyspicejet) July 5, 2022
A replacement aircraft is being sent to Karachi that will take the passengers to Dubai. <<
— SpiceJet (@flyspicejet) July 5, 2022
No emergency was declared and the aircraft made a normal landing. There was no earlier report of any malfunction with the aircraft. Passengers have been served refreshments. >>
— SpiceJet (@flyspicejet) July 5, 2022