नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। Employee Pension Scheme: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 6.5 करोड़ से ज्यादा पीएफ खाताधारकों को आज बड़ा तोहफा मिल सकता है। 11 मार्च शुक्रवार से EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक गुवाहाटी में शुरू हो गई है और इस दो दिवसीय बैठक में चालू वित्त वर्ष के लिए भविष्य निधि (PF) की ब्याज समेत कई प्रस्तावों पर फैसले लिए जाने की संभावना है। वही इसका मुख्य एजेंडा पेंशन की न्यूनतम राशि को बढ़ाना और पीएफ पर मिलने वाले ब्याज की दरों पर फैसला लेना है।सुत्रों की मानें तो रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते शेयर बाजारों पर पड़े असर से कमाई प्रभावित हो सकती है।
Government Jobs 2022: UGC ने इन पदों पर निकाली भर्ती प्रक्रिया, 22 अप्रैल तक करें आवेदन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संभावना जताई जा रही है कि आज शनिवार को 2021-22 के लिए प्रॉविडेंट फंड डिपॉजिट्स पर ब्याज दर (interest rate) को फाइनल किया जा सकता है।सूत्रों की मानें तो मौजूदा वित्त वर्ष में भी 8.5% ब्याज देने पर सहमति बन सकती है या फिर मौजूदा आर्थिक हालात को देखते हुए सीबीटी चालू वित्त वर्ष में ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला रख सकता है। मार्च, 2020 में ईपीएफओ ने पीएफ जमा पर ब्याज दर को घटाकर 2019-20 के लिए 8.5 प्रतिशत कर दिया था जो इसका सात साल का न्यूनतम स्तर है। वही पेंशन को लेकर भी गुड न्यूज आज मिल सकती है।
वित्त वर्ष 2020-21 और इससे पिछले वित्त वर्ष में 8.5 फीसदी ब्याज दिया था।इस कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की सीबीटी की बैठक में मौजूदा वित्त वर्ष की ब्याज दरों पर चर्चा होगी और बोर्ड वित्त वर्ष के लिए ब्याज तय करेगा ।इसके बाद सीबीटी अपनी सिफारिशें वित्त मंत्रालय को सौंपेगा, जहां ब्याज दरों पर आखिरी मुहर लगेगी। इस बैठक में केन्द्रीय मंत्री भी शामिल होंगे और संभावना जताई जा रही है कि सरकार PF पर ब्याज दरों में इजाफा कर सकती है। पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आने के बाद होने वाली इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है।
MP: किसानों के फसल बीमा क्लेम पर शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, सहकारी बैंकों को आदेश जारी
बीते दिनों केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा था कि इस अहम बैठक में ब्याज दरों के निर्णय का प्रस्ताव भी सूचीबद्ध है और 2021-22 के लिए ब्याज दरें तय करने का प्रस्ताव रखा जाएगा । यह फैसला अगले वित्त वर्ष के लिए आमदनी के अनुमान के आधार पर किया जाएगा।संभावना जताई जा रही है कि मोदी सरकार (Modi Government) होली से पहले आज 12 मार्च 2022 को करोड़ों खाता धारकों को खुशखबरी दे सकती है।
ब्याज दर अबतक
- 2018-19 में ब्याज— 8.65 प्रतिशत
- 2017-18 में ब्याज— 8.65 प्रतिशत
- 2016-17 में ब्याज— 8.65 प्रतिशत
- 2015-16 में ब्याज— 8.80 प्रतिशत
- 2014-15 में ब्याज— 8.75 प्रतिशत
- 2013-14 में ब्याज— 8.75 प्रतिशत
100 करोड़ के फंड का फैसला आज
EPFO के तैयार प्रस्ताव के अनुसार, अनक्लेम 100 करोड़ की राशि सीनियर सिटीजंस वेलफेयर फंड में ट्रांसफर की जा सकती है। अनक्लेम 100 करोड़ की रकम Senior Citizens’ Welfare Fund को देने का शनिवार को होने वाली केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रख सकता है। EPFO ने 2015 के सरकारी निर्देश के अनुसार, अपने लावारिस निधि से 58,000 करोड़ रुपये से अधिक के वरिष्ठ नागरिक कल्याण कोष में 100 करोड़ की रकम ट्रांसफर की जा सकती है। 2015 में जारी वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, EPF और PPF खातों और अन्य छोटी बचत योजनाओं में 7 साल तक दावा न करने वाली बचत को वरिष्ठ नागरिक कल्याण कोष में बदल दिया जाना चाहिए।