Gutkha became cause of death of a young man : ये खबर उन लोगों के लिए पढ़ना बहुत जरूरी है जो गुटखा खाते हैं, गुटखा कैंसर बनकर धीरे धीरे जान लेता है ये सभी जानते हैं लेकिन क्या गुटखा तत्काल भी जान ले सकता है इसपर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ही खबर बताएँगे जो आपके होश उड़ा देगी और उए समझने के लिए मजबूर कर देगी गुटखा कितना खतरनाक है…
गुटखा खाने की बुरी आदत ने उसे मौत की नींद सुला दिया
ये खबर वैसे है तो राजस्थान के कोटा की, लेकिन इसे जानना पूरे देश के लिए जरूरी है, मामला 25 वर्षीय होशियार एक युवक की मौत से जुड़ा है जो असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बनने की तैयारी कर रहा था उसने मैथ्स विषय में एमएससी किया था वो बीएड भी पास था , रात रात भर जागकर पढ़ाई करता था जिससे किसी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बन सके लेकिन उसकी गुटखा खाने की एक बुरी आदत ने उसे मौत की नींद सुला दिया।
जब सुबह तक नहीं जागा तो परेशान हो गए परिजन
दरअसल अभिषेक मेघवाल रोज की तरह 19 नवंबर को परिवार के साथ खाना खाकर अपने कमरे में पढ़ाई करने चला गया, आदत के मुताबिक वो देर रात तक पढ़ाई कर रहा था, सुबह जब वो नींद से नहीं जागा तो परिजनों को लगा कि पूरी रात पढ़ा होगा इसलिए नहीं उठा लेकिन जब दोपहर तक नहीं उठा तो परिजनों ने उसकी खोज खबर ली।
दरवाजा तोड़कर देखा तो उड़ गए परिजनों के होश
जब दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं आया तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो उनके होश उड़ गए , अन्दर अभिषेक नहीं उसका मृत शरीर था, फिर भी वे उसे डॉक्टर के पास ले गए डॉक्टर ने “ही इज नो मोर” कहकर अपनी बात पूरी कर ली, पुलिस तक भी सूचना पर पहुँच गई , घटना को देखते हुए पुलिस ने पोस्ट मार्टम कराने की सलाह दी तो बहुत मुश्किल से परिजन राजी हुए।
परिजनों को लगा साइलेंट अटैक से हो गई मौत
डॉक्टर्स ने शव का पीएम किया और शव परिजनों को सौंप दिया, परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया लेकिन जब पोस्ट मार्टम रिपोर्ट लेकर पुलिस घर पहुंची तो सबके होश उड़ गए, अभिषेक की मौत की वजह साइलेंट अटैक मानकर चल रहे परिजनों को एक ऐसी वजह पता चली जिसे वो स्वीकार ही नहीं कर पा रहे थे।
पीएम रिपोर्ट में आया साइलेंट अटैक नहीं गुटखे की सुपारी है मौत का कारण
पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में आया कि मृतक अभिषेक की साँस नली, ट्रेकिया, ब्रोंकस और लंग्स में सुपारी के दाने फंसे हुये थे जिसके कारण साँस लेने में तकलीफ हुई और उसकी मौत हो गई, पीएम करने वाले डॉक्टर विनोद गर्ग ने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में ऐसा पहला केस देखा है कि गुटखे की सुपारी साँस नली में फंसने से मौत हुई हो, उन्होंने कहा कि रात को अभिषेक गुटखा खाकर पढ़ाई कर रहा होगा और उसी स्थिति में उसकी नींद लग गई, मुंह में भरा गुटखा और पीक अन्दर चली गई और साँस नली में फंस गई, खांसी आने से थोडा बहुत जो गले तक था वो बाहर आ गया और जो अंदर गया वो जानलेवा साबित हो गया।
आप भी कसम लें कि ना कभी गुटखा खाएं और ना किसी को खाने दें
परिजन पोस्ट मार्टम रिपोर्ट सुनकर हैरान रह गए उन्होंने कहा कि हमें तो मालूम ही नहीं था कि अभिषेक गुटखा खाता था , रिपोर्ट के बाद जब उसका कमरा चैक किया तो कई जगह गुटखे की पुडिया और पीक दिखाई दी, बहरहाल ये एक घटना कोई सामान्य घटना नहीं है ये उन लोगों के लिए एक बड़ा सबक है जो गुटखा खाते हैं, आप 5 – 10 रुपये की पुड़िया चबाकर अपनी जिन्दगी को चबा रहे हैं, अपने परिवार की खुशियों को कुचल रहे हैं इसलिय एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ आपसे अनुरोध करता है कि इस जहर को अपनी जिंदगी से दूर कर दे और कसम लें कि गुटखा न खुद खायेंगे और न दूसरे को खाने देंगे।