लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले सियासी हलचल तेज हो चली है और दल बदल का सिलसिला भी तेजी से चल रहा है।आए दिन मंत्री-विधायक मौके की नजाकत को देखते हुए इस्तीफा देकर दूसरे दलों में शामिल हो रहे है।अब सपा के पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद सुशीला सरोज के दामाद मनीष रावत बीजेपी(UP BJP) में शामिल हो गए है।
कर्मचारियों को फरवरी में मिलेगी 2 गुड न्यूज! सैलरी में होगा 50,000 का इजाफा, जानें कैसे?
मनीष रावत वही है, जिनका हाल ही में टिकट न मिलने पर फूट-फूटकर रोने का वीडियो सोशल मीडिया (Video Viral) पर वायरल हुआ था। मनीष रावत (Former MLA Manish Rawat) ने पहली बार 2012 में समाजवादी पार्टी के टिकट से सिधौली विधानसभा से बसपा प्रत्याशी हरगोविंद भार्गव को लगभग 7 हजार वोटों से हराया था, लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में वह बसपा विधायक हरगोविन्द भार्गव से हार गए थे। इधर, हरगोविंद भार्गव बसपा छोड़ सपा में शामिल हो गए है और समाजवादी पार्टी ने मनीष रावत का टिकट काटकर सिधौली से हरगोविन्द को मैदान में उतारा है।

वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से कांग्रेस के दिग्गज नेता शैलेंद्र किशोल पांडेय मधुकर अब बीजेपी में शामिल हो गए है।इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और बसपा के दिग्गज नेता रंगनाथ मिश्रा (Former Minister Ranganath Mishra) ने भी भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। रंगनाथ मिश्रा भाजपा की रामप्रकाश गुप्ता की सरकार में राज्य मंत्री और मायावती की सरकार (Mayawati Government) में कैबिनेट मंत्री रहे थे। वे भदोही की औराई विधानसभा से विधायक थे। रंगनाथ मिश्रा भाजपा से 1993, 1997, 2005 और बसपा से 2007 में कुल चार बार विधायक रहे।
SSC CHSL 2022: इन पदों पर बंपर भर्ती, 1 फरवरी से आवेदन, 80 हजार सैलरी, जानें आयु-पात्रता
इतना ही नहीं वे उत्तर प्रदेश सरकार में गृह मंत्री, शिक्षा मंत्री, ऊर्जा मंत्री, परिवार कल्याण मंत्री, और वन मंत्री जैसे महत्वपूर्ण विभागों में मंत्री पद पर भी रहे। 2007 के चुनाव में उन्होंने बसपा विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर मायावती की सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री बने। 2012 विधानसभा चुनाव में मिर्जापुर और पिछले विधानसभा चुनाव में बसपा ने उन्हें भदोही विधानसभा(Bhadohi Assembly) से टिकट दिया गया था, लेकिन हार गए।