लग्जरी लाइफस्टाइल की चाह ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, honey trap मामले में पूर्व ‘मिसेज इंडिया राजस्थान’ गिरफ्तार

honey trap

जयपुर, डेस्क रिपोर्ट। हनीट्रैप (honey trap) मामले में इस बार बड़ा नाम सामने आया है। 2019 में ‘मिसेज इंडिया राजस्थान’ (mrs india rajsthan) बनीं प्रियंका चौधरी (priyanka chaudhary) पर जयपुर के एक व्यापारी (businessman) को हनीट्रैप में फंसाने के आरोप है। इसी सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार (arrest) भी कर लिया गया है। पुलिस ने उन्हें 2 दिन के रिमांड पर लिया है और पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि पूर्व मिसेज इंडिया राजस्थान ने लग्जरी लाइफस्टाइल (luxury lifestyle) जीने की चाहत में व्यापारी को फंसाया। इसके बाद उसे बलात्कार मामले में फंसाने की धमकी दी और बदले में 400 गज का प्लॉट उसके नाम करने का दबाव बनाने लगी। इसे अंजाम देने के लिए पिछले महीने ही प्रियंका चौधरी ने श्याम नगर थाने में व्यापारी के खिलाफ मार-पीट का केस भी दर्ज करवाया था।

यह भी पढ़ें… दिग्विजय के बयान पर घर में रार, भाई ने किया समर्थन तो बहू ने किया वार


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News