सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए जरूरी खबर, सामान्य-सार्वजनिक अवकाश घोषित, आदेश जारी, मिलेगा लाभ

सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश में कहा गया है कि इन सीटों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों, शहरी स्थानीय निकायों, शैक्षणिक संस्थानों, बैंकों, चाय बागान तथा उद्योगों समेत व्यावसायिक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान मतदान वाले दिनों में बंद रहेंगे।

employee news

Government Employees Holiday 2024 : सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए अच्छी खबर है। लोकसभा चुनाव में मतदान दिवस के लिए वोटिंग करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सामान्य और सार्वजनिक घोषित किया गया है, ताकी वे अपने मतदाधिकार का उपयोग कर सकें। आईए जानते है किस राज्य में कब वोटिंग होगी और कब अवकाश रहेगा………….

छत्तीसगढ़ में वोटिंग के दिन रहेगी अवकाश घोषित

  • दरअसल, छत्तीसगढ़ में तीन अलग-अलग दिनों पर राज्य के अलग-अलग जिलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। इसके तहत वोटिंग वाली तारीखों पर 11 की 11 सीटों पर छुट्टी होगी।सामान्य प्रशासन विभाग के जारी आदेश के तहत सबसे पहले बस्तर संभाग (कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा)में 19 अप्रैल को मतदान होना है, ऐसे में इन जिलों में मतदान के दिन अवकाश रहेगा।
  • 26 अप्रैल को राजनांदगांव के कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहल्ला मानपुर अं.चौकी, महासमुंद के गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी में अवकाश रहेगा। तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होगा। इस दिन सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले जिलों में छुट्टी रहेगी।

निर्वाचन कार्य में नियोजित अधिकारियों-कर्मचारियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा

लोकसभा आम निर्वाचन – 2024 के लिए छग निर्वाचन कार्य में नियोजित अधिकारियों और कर्मचारियों को राज्य के समस्त शासकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य के शासकीय अस्पतालों में आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं होने अथवा आपातकालीन स्थिति के लिए अधिकारी-कर्मचारी राजधानी रायपुर के 3 ( बालाजी अस्पताल मोवा, नारायणा अस्पताल देवेन्द्र, रामकृष्ण केयर अस्पताल पचपेड़ी )तथा राज्य के बाहर 2 निजी अस्पतालों (हैदराबाद स्थित केयर हॉस्पिटल, विशाखापट्टनम स्थित अपोलो अस्पताल) में अपना इलाज करा सकेंगे।

असम में भी अवकाश घोषित

  • असम सरकार ने भी राज्य में तीन चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। राज्यपाल के आदेश पर जारी अधिसूचना के तहत राज्य में 19 अप्रैल (डिब्रूगढ़, जोरहाट, काजीरंगा, लखीमपुर और सोनितपुर), 26 अप्रैल (सिलचर, करीमगंज, दीफू, नगांव और दरांग-उदलगुरी) और 7 मई ( गुवाहाटी, धुबरी, बरपेटा और कोकराझार) को उन इलाकों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है, जहां परक्राम्य लिखित अधिनियम, 1881 के तहत इन तारीखों पर मतदान होना है.
  • सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश में कहा गया है कि इन सीटों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों, शहरी स्थानीय निकायों, शैक्षणिक संस्थानों, बैंकों, चाय बागान तथा उद्योगों समेत व्यावसायिक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान मतदान वाले दिनों में बंद रहेंगे।

उत्तर प्रदेश में भी सार्वजनिक अवकाश घोषित

  • उत्तर प्रदेश में भी लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग के दिन जिलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस दिन छुट्टी वाले जिलों की सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, फैक्ट्रियां आदि बंद रहेंगी। इस संबंध में आदेश भी जारी हो गया है। 19 अप्रैल को पहले चरण में वोटिंग के लिए सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत और बरेली में अवकाश रहेगा।
  • दूसरे चरण में 26 अप्रैल को अमरोहा, हापुड, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा में अवकाश घोषित किया गया है।7 मई को तीसरे चरण में मुरादाबाद, संभल, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कासगंज, बदायूं और बरेली में छुट्टी घोषित की गई है।
  • चौथे चरण मेंं 13 मई को शाहजहांपुर, खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, एटा, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कन्नौज और बहराइच जिले में छुट्टी घोषित की गई है।  पांचवे चरण में 20 मई को लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी और ललितपुर ,हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, बहराइच और बलरामपुर जिले में 20 मई को छुट्टी रहेगी।
  • 25 मई को सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी और भदोही जिले में अवकाश रहेगा। सातवें चरण के लिए 1 जून को महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर और सोनभद्र जिले में छुट्टी रहेगी।
  • 4 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इसमें शाहजहांपुर की ददरौल सीट पर 13 मई ,लखनऊ की लखनऊ पूर्वी सीट पर 20 मई , बलरामपुर जिले की गैंसड़ी सीट पर 25 मई, सोनभद्र की दुद्धी सीट पर 1 जून को वोटिंग के चलते अवकाश रहेगा।

पश्चिम बंगाल में भी अवकाश घोषित

  • पश्चिम बंगाल सरकार ने 7 चरण के लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के दौरान संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों और विधानसभा क्षेत्रों में सभी राज्य संचालित सरकारी कार्यालय, निगम, बोर्ड, वैधानिक और स्थानीय निकाय तथा शिक्षण संस्थान मतदान की संबंधित तिथियों पर बंद रहेंगे ताकि प्रत्येक कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
  • इस संबंध में राज्य की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। बता दे कि 42 लोकसभा सीट के लिए चुनाव सात चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात, 13, 20, 25 और एक जून को होंगे।वही दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव सात मई और एक जून को होंगे।

 

सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए जरूरी खबर, सामान्य-सार्वजनिक अवकाश घोषित, आदेश जारी, मिलेगा लाभ

सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए जरूरी खबर, सामान्य-सार्वजनिक अवकाश घोषित, आदेश जारी, मिलेगा लाभ

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News