Government Scheme: केन्द्रीय सरकार द्वारा कई योजनाएं महिलाओं और बेटियों के लाभ के लिए चलाई जाती है। इन योजनाओं का मकसद बेटियों की को सशक्त बनाना होता है, जिसके तहत लड़कियों को पढ़ाई से लेकर शादी तक में मदद मिलती है। कुछ दिनों से “प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना” नामक एक योजना की चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यूट्यूब के एक चैनल पर इस योजना का दावा किया गया है। जिसके तहत मोदी सरकार बेटियों को 1 लाख 50 हजार रुपये की राशि देगी। आइए जानें इस योजना का सच।
हाल ही में सरकारी गुरु नामक के यूट्यूब चैनल ने एक वीडीयो अपलोड करते हुए यह दावा किया था की केंद्र सरकार प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना के तहत बेटियों को 1,50,000 रुपये की राशि देती है। इतना ही नहीं वीडियो में आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया है। जिसे PIB फ़ैक्ट चेक ने फर्जी करार कर दिया है। PIB ने कहा की “सरकारी गुरु नाम के यूट्यूब चैनल की एक वीडियो में दावा किया गया है “प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना” के तहत सभी बेटियों को 1,50,000 रुपये की राशि मिलेगी। यह दावा फेक है। केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है।”
आजकल सोशल मीडिया पर कई भ्रामक मैसेज वायरल होते हैं। यह पता लगाना मुश्किल होता है की क्या सच है और क्या झूठ। ऐसे में यह यूजर्स का काम होता है की वो सुनी-सुनाई खबरों पर ना आए। और उसस संस्थान से जुड़ी ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर सच का पता करें।
सरकारी गुरु’ नामक एक #YouTube चैनल की एक वीडियो में दावा किया गया है कि ‘प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना’ के तहत सभी बेटियों को ₹1,50,000 की राशि मिलेगी।#PIBFactCheck
▶️ यह दावा फ़र्ज़ी है।
▶️ केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। pic.twitter.com/jtPMpXY0Fe— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 21, 2022