इलाहाबाद, डेस्क रिपोर्ट। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आज ज्ञानवापी मस्जिद मामले (Gyanvapi Masjid case) की सुनवाई को टाल दिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई जुलाई में होगी। कोर्ट ने ये सुनवाई ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते टाली है। आपको बता दें कि अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी और यूपी सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड ने हाई कोर्ट में वाराणसी कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) में आज ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुनवाई हुई। याचिका की सुनवाई न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया की अदालत में चल रही है। जस्टिस पाडिया की सिंगल बेंच में आज सबसे पहले हिन्दू पक्ष ने अपनी दलील पेश की। हिन्दू पक्ष की तरफ से वकील विजय शंकर रस्तोगी ने बहस की।
ये भी पढ़ें – बेंगलुरु हवाई अड्डे पर बम विस्फोट की धमकी की कॉल से मची खलबली
हिन्दू पक्ष की तरफ से बहस पूरी होने के बाद यूपी सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड की तरफ से एडवोकेट पुनीत गुप्ता ने बहस की। सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने मामले को 6 जुलाई तक के लिए टाल दिया। अब ज्ञानवापी मामले में 6 जुलाई को मुस्लिम पक्ष सुनवाई जारी रखेगा।