IAS Transfer In UP : आगामी चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का दौर लगातार जारी है। शनिवार देर शाम 4 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे और अब रविवार देर रात फिर योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रशासनिक महकमे बदलाव किया है।उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार देर रात चार वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया।
इन आईएएस के तबादले
आईएएस अनिल ढींगरा MD जल निगम को गोरखपुर का मण्डलायुक्त बनाया गया है। IAS रवींद्र कुमार सचिव नगर विकास को MD जल निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही आईएएस उदयभान त्रिपाठी विशेष सचिव नगर विकास को विशेष सचिव आबकारी बनाया गया है। IAS सत्य प्रकाश पटेल निदेशक दिव्यांगजन को विशेष सचिव नगर विकास बनाया गया है।
इन आईपीएस अधिकारियों के तबादले
यूपी में प्रशासनिक फेरबदल के अंतर्गत दो जिलों के कप्तानों के तबादले कर दिए गए हैं। फतेहपुर और एटा के पुलिस अधीक्षकों की अदलाबदली की गई है।आईपीएस राजेश कुमार सिंह को एटा का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वह अभी तक फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक थे। इसी तरह आईपीएस उदय शंकर सिंह को पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के पद पर नियुक्ति दी गई है। वह अभी तक एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे।
शनिवार को भी हुए थे तबादले
इससे पहले शनिवार को भी 4 आईएएस तबादले किए गए थे।इसमें गोरखपुर के मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है। अभी तक ग्रेटर नोएडा सीईओ का अतिरिक्त प्रभार नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी के पास था। सचिव नगर विकास रंजन कुमार का तबादला सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के पद पर भेजा गया है।इसके अलावा सचिव स्वास्थ्य रविंद्र को सचिव नगर विकास और डीएम गोरखपुर कृष्णा करुणेश को मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।