Professor accused of molesting student : शिक्षक दिवस पर जब अधिकांश लोग अपने अपने शिक्षकों की सीख, उनके अवदान और जीवन में उनके महत्व की बातें करते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके अनुभव अलग होते हैं। कई बार हमने शिक्षकों द्वारा मारपीट, पक्षपात और यौन उत्पीड़न के मामले होते देखे हैं। हाल में ऐसा एक और मामला सामने आया है झारखंड के धनबाद से।
क्या है मामला
शिक्षक के अपने पेशे को शर्मसार करने की घटना शिक्षक दिवस के दिन हुई। धनबाद में एक छात्रा ने अपने शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक छात्रा बीए फर्स्ट सेमेस्टर के लिए नामांंकन कराने के लिए सिंदरी कॉलेज पहुंची थी। छात्रा का कहना है कि प्रोफेसर सुरेंद्र नामांकन करने की एवज में उससे मिठाई की मांग की। उसने भी सहज कह दिया कि वो उन्हें मिठाई खिला देगी। लेकिन इसके जवाब में प्रोफेसर ने जो कहा, वो सुनकर छात्रा के होश उड़ गए।
प्रोफेसर ने मांगी प्यार की मिठाई
प्रोफेसर ने कहा कि ‘बाजार से मिठाई खरीदकर तो मैं भी खा सकता हूं..मुझे तो प्यार की मिठाई खानी है।’ छात्रा ये सुनकर हतप्रभ रह गई। घर पहुंचकर उसने सारा मामला अपने परिवार को बताया। परिजनों के द्वारा ये बात बजरंगदल के कार्यकर्ताओ तक पहुंची और इसके बाद उन्होने कॉलेज पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इस मामले को लेकर अब छात्रा ने सिंदरी थाने में प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत की है। वहीं आरोपी प्रोफेसर इन आरोपों को निराधार बता रहा है और उसका कहना है कि उसने ऐसी कोई आपत्तिजनक बात नहीं कही है। इसी के साथ उन्होने भी बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं कॉलेज प्रबंधन ने मामले की जांच कॉलेज के महिला सेल से कराने की बात कही है। कॉलेज के प्राचार्य केके पाठक ने कहा है कि जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।