यात्री कृपया ध्यान दीजिए! फेस्टिवल सीजन में चलने वाली है कई स्पेशल ट्रेनें, ऐसा रहेगा पूरा रूट और शेड्यूल

दरभंगा-दिल्ली त्योहार स्पेशल अक्टूबर नवंबर में दरभंगा से शाम 6 बजे चलेगी। जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज होते हुए गोरखपुर से देर रात 01:40 बजे छूटकर बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद के रास्ते दिल्ली शाम 4:35 बजे पहुंचेगी।

Indian railways

Indian Railway Special Trains : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश के रास्ते अक्टूबर नवंबर में कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।इन ट्रेनों से आने वाले त्योहार जैसे दशहरा, छठ और दिवाली के सीजन में यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी। इसके अलावा नवरात्रि में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी धाम पर पहुंचने के लिए विभिन्न रूटों से आने वाली ट्रेनों को विंध्याचल स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है। इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है

फेस्टिव सीजन में चलेगी कई स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 04068 दिल्ली-दरभंगा त्योहार स्पेशल ट्रेन 25, 29 अक्तूबर और एक, पांच, आठ, 12 व 15 नवंबर को चलाई जाएगी। यह शाम को 7:30 बजे दिल्ली से चलकर मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती होकर अगले दिन सुबह गोरखपुर पहुंचेगी और वहां से सुबह 08:40 बजे छूटकर नरकटियागंज, रक्सौल, बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड के रास्ते दरभंगा शाम करीब 4:30 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04067 दरभंगा-दिल्ली त्योहार स्पेशल 26, 30 अक्तूबर और 02, 06, 09, 13 व 16 नवंबर को दरभंगा से शाम 6 बजे चलेगी। जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज होते हुए गोरखपुर से देर रात 01:40 बजे छूटकर बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद के रास्ते दिल्ली शाम 4:35 बजे पहुंचेगी।
  • नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर से 17 नवंबर तक हर बुधवार और रविवार को रात 11:45 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी। वापसी में यह 7 अक्टूबर से 18 नवंबर तक श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रात 9:20 बजे चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 14204 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी में 13 अक्तूबर तथा 14203 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी में 14 अक्तूबर से थर्ड एसी व सामान्य श्रेणी के दो-दो कोच बढ़ाए जाएंगे। 14204 इंटरसिटी 13 अक्तूबर से लखनऊ से शाम सात के बजाय शाम 6:35 बजे रवाना होकर बछरावां शाम 7:26, हरचंदपुर 7:40, रायबरेली 7:58, जायस सिटी 8:28, गौरीगंज 8:42, अमेठी 8:54, प्रतापगढ़ 9:31, मां बाराही देवी धाम 9:49, बादशाहपुर 10:08, जंघई 10:26, सुरियावां 10:45, भदोही 10:58, लोहता 11:29 और वाराणसी जंक्शन रात 11:55 बजे पहुंचेगी।
  • आनंद विहार टर्मिनल-अयोध्या छावनी स्पेशल ट्रेन 7 अक्टूबर से 18 नवंबर तक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 9 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी। वापसी में यह 8 अक्टूबर से 19 नवंबर तक हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 9 बजे अयोध्या छावनी से रवाना होगी।
  • पुरानी दिल्ली-वाराणसी स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से 16 नवंबर तक हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 7:30 बजे पुरानी दिल्ली से रवाना होगी। वापसी में यह 25 अक्टूबर से वाराणसी से रवाना होगी। 17 नवंबर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 6:25 बजे।
  • पुरानी दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक पुरानी दिल्ली से हर मंगलवार और शुक्रवार को शाम 7:30 बजे रवाना होगी। दरभंगा से वापसी में यह 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक बुधवार और शनिवार को शाम 6 बजे रवाना होगी।
  • गाड़ी संख्या04645 जम्मूतवी-बरौनी वीकली स्पेशल ट्रेन 10 अक्टूबर से 14 नवंबर तक हर गुरुवार को जम्मूतवी से रवाना होगी, जबकि बरौनी से यह ट्रेन 11 अक्टूबर से 15 नवंबर तक हर शुक्रवार को चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी से सुबह 5:45 बजे चलकर प्रमुख स्टेशनों से होते हुए अगले दिन दोपहर 12.40 बजे बरौनी पहुंचेगी।वापसी में 04646 ट्रेन बरौनी से दोपहर 3.15 बजे शुरू होकर रात 10.30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।गोरखपुर से यह ट्रेन जाने की दिशा में सुबह 4.35 बजे और वापसी में रात 11.55 बजे छूटेगी।

नवरात्रि में विंध्याचल स्टेशन पर रुकेंगी ये 11 ट्रेनें

  • उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में नवरात्रि पर्व के मद्देनजर 10 दिन विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर 11 ट्रेनों का स्टॉपेज रहेगा।यह ट्रेनें तीन से 11 अक्टूबर के बीच दो मिनट के लिए ठहरेंगी। यह ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज छिवकी के रास्ते संचालित हो रही हैं। दो मिनट के लिए ट्रेन विंध्याचल स्टेशन पर रुकेगी।
  • 12295/12296 एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस
  • 12801/12802 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
  • 12141/12142 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 12307/12308 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस
  • 12487/12488 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
  • 22307/22308 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस
  • 12335/12336 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भागलपुर एक्सप्रेस
  • 15646/15645 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गुवाहाटी एक्सप्रेस
  • 15648/15647 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गुवाहाटी एक्सप्रेस
  • 15658/15657 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल
  • 12168/12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-बनारस एक्सप्रेस

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News