IPS Transfer 2024: पंजाब पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। एक साथ 24 आईपीएस और 4 पीपीएस अधिकारियों का स्थानंतरण सरकार ने किया है। तबादले को लेकर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने आदेश भी जारी कर दिया है। इंडियन पुलिस सर्विस के सभी अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इन 4 पीपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला
पीपीएस हरकमलप्रीत सिंह खाख, AIG, AGTF, जलंघर पद से हटाकर जलंधर ग्रामीण का एसएसपी बनाया गया है। पीपीएस वरीन्द्र सिंह बरार को एआईजी, NRI पद से स्थानंतरित करके फाजिका एसएसपी पद पर तैनात किया गया है। एसएसपी, एसएसएफ, पंजाब पर पर कार्यरत गगन अजित सिंह को मलेरकोटला का एसएसपी बनाया गया है। दलजिन्दर सिंह को एआईजी, सीआईडी, जलंधर पद से हटाकर पठानकोट एसएसपी पर नियुक्त किया गया है।
कई वरिष्ठ पुलिस अधिकक्षों को मिली नई जिम्मेदारी
मोगा एसएसपी पद पर कार्यरत विवेक शील सोनी को कार्मिक- 1 सीपीओ पंजाब AIG पद पर नियुक्त किया गया है। एसएसपी टर्न तरण अश्वनी कपूर को फरीदकोट रेंज डीआईजी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अमृत एसएसपी (ग्रामीण) सतीन्द्र सिंह को अमृतसर बोर्डर रेंज डीआईजी पद का प्रभार सौंप गया है। मनसा एसएसपी नानक सिंह को पटियाला एसएसपी पद पर तैनात किया गया है।
एसएसपी एसएएस नगर संदीप कुमार को इंटेलिजेंस-III पंजन एसएएस नगर पद पर तैनात किया गया है। एसएसपी खन्ना अमनीत कोंडल को भटिंडा एसएसपी बनाया गया है। श्री मुक्तसर साहिब एसएसपी भागीरथ सिंह को मनसा एसएसपी बनाया गया है। एसएसपी भटिंडा दीपक परीक को एसएएस नगर एसएसपी बनाया गया है। एसएस पटियाला वरुण शर्मा को एआईजी प्रोविजनिंग पंजाब, चंडीगढ़ बनाया गया है।
इन आईपीएस अधिकारियों के प्रभार में भी बदलाव
नवीन सिंह, डीआईजी, इंटेलिजेंस पंजाब, एसएएस नगर को जलंधर रेंज के डीआईजी पद पर नियुक्त किया गया है। पोस्टिंग के लिए उपलब्ध गुरप्रीत सिंह भुल्लर को आईजी प्रोविजनिंग पंजाब बनाया गया है। सतर्कता ब्यूरो पंजाब के डीआईजी पद पर हरजीत सिंह को तैनात किया गया है। दर्पण अहलूवालिया, एदीसीपी, अमृतसर को DGP का स्टाफ ऑफिसर बनाया गया है। तबादले की पूरी सूची नीचे दी गई है-