दुष्कर्म के खिलाफ पश्चिम बंगाल की विधानसभा में पेश हुआ विधेयक, अब दोषियों को 10 दिन में मिलेगी फांसी की सजा

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की विधानसभा में दुष्कर्म के खिलाफ एक कड़ा विधेयक पेश किया गया है, जिसमें दोषियों को 10 दिन के भीतर फांसी की सजा देने का प्रावधान है।

Bhawna Choubey
Published on -

West Bengal: पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल सरकार की छवि देखते ही देखते बुरी तरह बिगड़ गई। इस स्थिति के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने विधानसभा में एक एंटी रेप बिल पेश किया।

इस बिल के मुताबिक, अब ऐसे घिनौने काम करने वाले दोषियों को 10 दिनों के अंदर फांसी की सजा दी जाएगी। आपको बता दें, इस विधेयक का वादा ममता बनर्जी ने 28 अगस्त को टीएमसी छात्र परिषद की स्थापना दिवस पर किया था, जो राज्य में बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों की प्रति एक सख्त नीति को दर्शाता है।

‘अपराजिता महिला एवं बाल विधेयक 2024′

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बलात्कार के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए जो नया विधेयक पेश किया है उसका नाम है ‘अपराजिता महिला एवं बाल विधेयक 2024’। इस विधेयक के तहत बलात्कार के दोषियों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान किया गया है। यह विधेयक न केवल पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है बल्कि समाज में सुरक्षा और विश्वास को भी बनाए रखने का प्रयास है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कही ये बात (CM Mamata Banerjee)

इस मौके पर विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बलात्कार को समाज का विष करार दिया और सख्त सजा की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने आगे यह भी कहा कि जब भी ऐसी गंभीर घटनाएं होती हैं वह खुद अपनी कलम से इनका विरोध करती हैं। हाल ही में कोलकाता में हुई घटना का उल्लेख करते हुए ममता बनर्जी ने बताया कि उन्होंने उस समय भी अपने शब्दों को कलमबद्ध किया था, ताकि समाज को इस घातक अपराध की प्रति जागरूक किया जा सके और न्याय की ओर कदम बढ़ाया जा सके।

नए विधेयक का उद्देश्य

पश्चिम बंगाल विधानसभा में पेश किया गया नया विधेयक सभी उम्र की पीड़िताओं के लिए लागू होगा। हाल ही में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना के विरोध में और न्याय की मांग के लिए राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने यह विधेयक पेश किया। आपको बता दें, इस विधेयक में भारतीय न्याय संहिता, नागरिक सुरक्षा संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम में बदलाव करने की बात की गई है। अगर किसी भी तरह से यह विधेयक पारित होता है तो दुष्कर्म और हत्या के दोषियों को उम्र कैद की सजा दी जाएगी।

 


About Author
Bhawna Choubey

Bhawna Choubey

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News