चंडीगढ़, डेस्क रिपोर्ट। आज पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने ऑफिशल रेसिडेंट पर मिस यूनिवर्स हरनाज कौर सांधु से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मिस यूनिवर्से से खास बातचीत भी की और उन्हें भारत में मिस यूनिवर्स का खिताब पूरे 21 साल बाद लाने के लिए ढेरों बधाइयां भी दी। इसी बीच मिस यूनिवर्स ने हिजाब मामले को लेकर एक बड़ी बात कही है। उनके इस बयान पर कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ उनकी आलोचना भी कर रहे हैं।
Miss Universe @HarnaazKaur Sandhu called on CM @BhagwantMann today at his official residence. Chief Minister congratulated her for making the country proud by bringing the title of Miss Universe back to India after 21 years. pic.twitter.com/H2f8PM0Xg6
— CMO Punjab (@CMOPb) March 30, 2022
उन्होंने कहा कि, अगर किसी लड़की ने हिजाब पहना है, तो यह उसकी पसंद है। यहां तक कि अगर वह किसी पर हावी हो रही है, तो उसे आने और बोलने की जरूरत है। उसे वैसे ही जीने दें जैसे वह जीना चाहती है। हम विभिन्न संस्कृतियों की महिलाएं हैं और हमें एक-दूसरे का सम्मान करने की जरूरत है।
Miss Universe @HarnaazKaur appeals to stop targetting Muslim girls over Hijab. She says, “..Hijab me bhi aap lakdi ko he target kar rahe ho, usko jeene do wo jaise jeena chahti hai”. #Hijabrow pic.twitter.com/GXTpdICrYg
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) March 26, 2022