कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल में SIR को लेकर हंगामा हुआ तो अब बाबरी मस्जिद बनाने को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के भरतपुर विधानसभा से विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान किया है जिसके बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई। बीजेपी ने विधायक समेत TMC पर निशाना साधा लिया। हालांकि विधायक के खिलाफ TMC ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है।
बता दें कि विधायक हुमायूं कबीर ने छह दिसंबर को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की तर्ज पर एक मस्जिद शिलान्यास करने करने की घोषणा की है। उनके खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, लेकिन कलकत्ता हाई कोर्ट ने मस्जिद बनाने के फैसले में दखल देने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार को दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि 6 दिसंबर को ही अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस हुई थी और इसी दिन विधायक हुमायूं बेलडांगा में नई बाबरी मस्जिद बनाने का रहे हैं।
मुझे मस्जिद बनाने का अधिकार है- हुमायूं कबीर
अब TMC से निलंबित हुए विधायक हुमायूं कबीर का एक और लेटेस्ट बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि यह मेरा अधिकार है और मुझे मस्जिद बनाने का अधिकार है। हाई कोर्ट के फैसले में, कुछ लोगों ने मुझे रोकने की कोशिश की लेकिन कोर्ट के जस्टिस ने साफ कहा कि यह मेरा अधिकार है और उस अधिकार को बनाए रखा जाना चाहिए। उन्होंने राज्य प्रशासन और पुलिस प्रशासन से कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखें, क्योंकि कल बहुत सारे लोग आएंगे। वे मुझे अपना पूरा सपोर्ट देंगे। कुछ लोग गलत प्रोपेगैंडा फैला रहे हैं। आज के हाई कोर्ट के फैसले के बाद, सबकी बोलती बंद हो गई है।
जानकारी के अनुसार बेलडांगा में कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा। 10 बजे से ही अतिथियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू होगा। दोपहर 12 बजे से शिलान्यास का कार्यक्रम शुरू होने की संभावना है। सुरक्षा को लेकर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।





