24 घंटों में देश में 3 लाख से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले, तीन हजार से ज्यादा मौतें

कोरोना

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों (corona cases) और उसकी वजह से हो रही मौतों ने पूरे देश में त्राहि-त्राहि मचा दी है। कोरोना जैसे नरसंहार पर उतारू है।देश में पिछले 24 घण्टों में साढ़े तीन लाख से ज़्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं करीब 3 हजार से ज़्यादा लोग इस वायरस के चलते अपने जीवन से हाथ धो बैठे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (central health ministry) के आंकड़ों (figures) के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में 3,68,147 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से 3,417 लोगों की मौत (death) हुई है। अच्छी खबर ये है कि बीते 24 घंटों में 3,00,732 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

यह भी पढ़ें… हितग्राहियों को सुविधा, निशुल्क राशन वितरण व्यवस्था में बदले नियम, अब इस तरह मिलेगा अनाज


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News