PM Modi elected leader of NDA : देश में नई सरकार केगठन की तैयारियां तेज हो गई है, NDA और INDIA दोनों ही गठबंधन आज बैठक कर अपने अपने दावों की तैयारी कर रहे हैं, इस बीच पीएम मोदी के आवास पर आयोजित NDA की बैठक समाप्त हो गई है और सभी घटक दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्व सम्मति से अपना नेता चुन लिया है, उम्मीद की जा रही है कि आज शाम ही NDA के शीर्ष नेता राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं और फिर 8 जून को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
प्रस्ताव पर नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू सहित 21 नेताओं के हस्ताक्षर
NDA के घटक दलों ने आज बैठक कर एक बार फिर सर्वसम्मति ने पीएम नरेंद्र मोदी में विश्वास जताते हुए उन्हें अपना नेता चुन लिया है, बुधवार को पीएम आवास पर हुई बैठक में इसका प्रस्ताव पास किया गया. इस प्रस्ताव पर 21 नेताओं के हस्ताक्षर हैं. इनमें टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार भी शामिल हैं। पीएम आवास पर हुई इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, चिराग़ पासवान, जीतन राम मांझी, अजीत पवार और जयंत चौधरी सहित अन्य सभी घटक दलों के नेता मौजूद थे।
सर्वसम्मति से ये प्रस्ताव पारित हुआ
“भारत के 140 करोड़ देशवासियों ने पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से देश को हर क्षेत्र में विकसित होते देखा है। बहुत लंबे अंतराल, लगभग 6 दशक के बाद भारत की जनता ने लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सशक्त नेतृत्व को चुना है। हम सभी को गर्व है कि 2024 का लोकसभा चुनाव एनडीए ने नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एकजुटता से लड़ा और जीता। हम सभी एनडीए के नेता आदरणीय नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुनते हैं। मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार भारत के गरीब-महिला-युवा-किसान और शोषित, वंचित व पीड़ित नागरिकों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत की विरासत को संरक्षित कर देश के सर्वांगीण विकास हेतु एनडीए सरकार भारत के जन-जन के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कार्य करती रहेगी”।
आज ही राष्ट्रपति से मुलाकात कर पीएम मोदी ने दिया था इस्तीफा
इस बैठक से कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिपरिषद की बैठक कर राष्ट्रपति से मुलाकत की और उन्हें प्रधानमंत्री पद और मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंपा था साथ ही 17 वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की थी , राष्ट्रपति ने पीएम मोदी का इस्तीफा मंजूर कर कैबिनेट की सिफारिश पर 17 वीं लोकसभा भंग कर दी थी और प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे और उनका मंत्रिमंडल अगली सरकार के गठन तक अपनी जिम्मेदारी निभाते रहें।
"हम सभी #एनडीए के नेता आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुनते हैं"
पीएम #मोदी के आवास पर एक घंटे चली बैठक में प्रस्ताव हुआ पारित…
8 जून को शपथ ले सकते हैं पीएम मोदी…@narendramodi @BJP4India @DrMohanYadav51 @vdsharmabjp @BJP4MP #modi3.0 #PMModiAgain… pic.twitter.com/k04n7ZrrIC
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) June 5, 2024
आज नई दिल्ली में आयोजित एनडीए की बैठक में आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को सर्वसम्मति से एनडीए का नेता चुना गया है।
मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार भारत के गरीब-महिला-युवा-किसान और शोषित, वंचित व पीड़ित नागरिकों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत की विरासत को संरक्षित कर… pic.twitter.com/yIKuR2mkE9
— BJP (@BJP4India) June 5, 2024