कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, नए साल में घटेगी सैलरी! ग्रेच्युटी-PF में होगा इजाफा

Pooja Khodani
Published on -
2000 Rupee Note Exchange,

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है।नए साल में न्यूज वेज कोड (New Wage Code) लागू किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (7 Pay Commission) की सौगात देने के बाद अब मोदी सरकार (Central Government) नए साल में नया श्रम कानून लागू (New Wage Code 2021) कर सकती है। 13 राज्यों ने इन कानून के मसौदा नियमों को भी तैयार कर लिया है, इसके तहत टेक होम सैलरी घटेगी, पीएफ बढ़ेगा और छुट्टियों का स्ट्रक्चर भी बदल जाएगा।

MP School: छात्रों को बड़ी राहत, 1 पाली में आयोजित होंगी कक्षाएं, स्कूलों का समय बदला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए साल 2022 में नए श्रम कानून लागू हो सकते हैं, इसके तहत कर्मचारियों की सैलरी, छुट्टियां और पीएफ पर असर पड़ेगा। नये वेज कोड (New labour Code 2021) के मुताबिक, हफ्ते में 7 दिन की बजाय केवल 4 दिन काम करना होगा और 3 दिन छुट्टी मिलेगी, लेकिन 8 घंटे की शिफ्ट की बजाय 12 घंटे काम करने होंगे।इसका मतलब ये बिलकुल नहीं कि पहले का नियम पूरी तरह से खत्म हो जाएगा, यह भी सुविधानुसार जारी रहेगा, इसके तहत जो कर्मचारी 8 घंटे काम करना चाहते हैं, उन्हें हफ्ते में सिर्फ 1 दिन अवकाश मिलेगा।

नये वेज कोड के मुताबिक,  अगर आप 15 मिनट भी ज्यादा काम करते हैं तो कंपनी को ओवरटाइम देना होगा।बेसिक सैलरी कुल वेतन की 50 फीसदी या इसके अधिक होनी चाहिए। मूल वेतन बढ़ने से पीएफ और ग्रेच्युटी के लिए कटने वाला पैसा बढ़ जाएगा। किसी भी कर्मचारी से लगातार 5 घंटे से अधिक काम कराने की इजाजत नहीं होगी, इस दौरान उसे आधे घंटे का ब्रेक देना पड़ेगा।वही प्रोविडेंट फंड के साथ ग्रेच्युटी भी बढ़ेगी।

यह भी पढ़े… मप्र पंचायत चुनाव: आयोग ने जारी किए निर्देश, सीधे प्रस्ताव ना भेजें, मेडिकल बोर्ड गठित

न्यू वेज कोड लागू होने से कर्मचारियों का सैलरी स्ट्रक्चर पूरी तरह बदल जाएगा। कर्मचारियों की टेक होम सैलरी घट जाएगी, क्योंकि बेसिक पे बढ़ने से कर्मचारियों का PF ज्यादा कटेगा और फ्यूचर में इसका लाभ पेंशन के रुप में मिलेगा।इसके लिए 13 राज्यों ने मसौदा नियमों को अंतिम रूप दे दिया है। केंद्र ने फरवरी 2021 में इन संहिताओं के मसौदा नियमों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया पूरी कर ली थी, लेकिन चूंकि श्रम एक समवर्ती विषय है, इसलिए केंद्र चाहता है कि राज्य भी इसे एक साथ लागू करें।

बता दे कि मोदी सरकार लंबे समय से ये कानून लागू करना चाहती है, लेकिन राज्यों के तरफ से तैयारी ना होने के चलते इसे बार बार टाला गया और अब नए साल 2022 में इसे लागू करने की तैयारी है। संभावना जताई जा रही है कि नए साल में एक साथ 4 लेबर कोड्स- वेतन/मजदूरी संहिता, औद्योगिक संबंधों पर संहिता, काम विशेष से जुड़ी सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं कार्यस्थल की दशाओं (OSH) पर संहिता और सामाजिक व व्यावसायिक सुरक्षा संहिता आदि लागू किए जा सकते है।

New Year 2022: MP के बिजली कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, कंपनी ने प्रदान की ये स्वीकृति


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News