अब यात्रियों का डेटा बेचकर पैसा कमाएगी IRCTC? तैयार किया नया प्लान

Diksha Bhanupriy
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आज सुबह IRCTC के शेयर में 4 फीसदी की तेजी देखी गई है। BSE पर आज IRCTC के शेयर की शुरुआत 712 रुपए से हुई थी जो थोड़ी ही देर में 746.75 रूपए पर पहुंच गया। IRCTC के शेयर में आए इस उछाल की वजह कंपनी का एक नया प्लान बताया जा रहा है।

अपने नए प्लान के मुताबिक इंडियन रेलवे टिकट बुकिंग आर्म मोनेटाइजेशन के जरिए 1000 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट करने का प्लान बना रही है। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। किन खबर सामने आने के बाद यूजर्स में डेटा सेफ्टी और प्राइवेसी को लेकर कई सवाल देखे जा रहे हैं। टेंडर में इस बात की जानकारी दी गई है कि IRCTC एक कंसल्टेंट नियुक्त करने वाली है, जो उन्हें डेटा मोनेटाइजेशन के बारे में सलाह देगा।

Must Read- Indore : डकैती की योजना बना रहे युवक चढ़े पुलिस के हत्थे, बरामद किए अवैध हथियार

बता दें कि IRCTC के पास यूजर्स का लगभग 100 टेराबाइट डाटा मौजूद है। इसमें टिकट बुकिंग करने से लेकर बुक करने वाले की सारी जानकारी मौजूद है। जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि रेलवे यात्रियों का डेटा बेच कर पैसा कमाने का प्लान बना रही है।

इस बात का जवाब हां या ना में दे पाना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि इसे अच्छे से समझने की जरूरत है। जानकारी के मुताबिक IRCTC अपने पास मौजूद 100TB डाटा कभी नहीं बेचेगी। इस डाटा पर हमेशा कंपनी का कंट्रोल रहेगा। इस डाटा का इस्तेमाल कंपनी समय-समय पर पैसा कमाने के लिए करने वाली है। उदाहरण के तौर पर यदि कोई यात्री यात्रा करते वक्त ई-कैटरिंग के जरिए खाना मंगाता है, तो अगली बार यात्रा करने पर शायद उसे ई-कैटरिंग कंपनियों के नोटिफिकेशन आए ताकि वह अपना खाना मंगा सके। कैब बुकिंग में भी इस तरह की सुविधा मिल सकती है।

कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि वह किस तरह से इस डेटा का इस्तेमाल करना चाहती है। कंपनी का कहना है कि वह यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना चाहती है और थर्ड पार्टी से डेटा शेयर कर पैसे भी कम आना चाहती है।

 

इस मामले में इंटरनेट फ्रीडम फाउंडेशन और यूजर्स को डेटा प्राइवेसी का खतरा सता रहा है। IFF इस बारे में सरकार को पत्र भी लिख चुका है। उसे डर है कि यात्रियों के डाटा का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News