Off Beat Hill Station: देवदार के घने जंगलों के बीच बसी है ये खूबसूरत जगह, कैंपिंग और ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए है बेस्ट

Diksha Bhanupriy
Published on -

Off Beat Hill Station Koti Kanasar: भारत एक ऐसा देश है जहां घूमने फिरने के लिए एक से बढ़कर एक जगह मौजूद है, जहां साल भर सैलानियों का आना जाना लगा रहता है। बात चाहे ऐतिहासिक या धार्मिक स्थलों की हो या एडवेंचर से भरपूर प्राकृतिक स्थानों की यहां की हर जगह बहुत ही आकर्षक है।

बेहतरीन इतिहास और समृद्ध संस्कृति को अपने अंदर समेटे हुए भारत की हर प्रसिद्ध जगह बहुत ही अद्भुत है। आपने यहां मौजूद कई सारे हिल स्टेशन के बारे में सुना होगा जहां वर्षभर सैलानी घूमने फिरने के लिए पहुंचते हैं।

देश का उत्तराखंड तो वैसे भी देवभूमि के नाम से जाना जाता है क्योंकि यहां खूबसूरत प्राकृतिक वादियों की जो छटाएं दिखाई पड़ती है वह किसी भी व्यक्ति का दिल जीत सकती है। मनाली, मसूरी, नैनीताल, कानाताल जैसे खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में तो आप सभी लोगों ने सुना ही होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे खूबसूरत ऑफबीट हिल स्टेशन की जानकारी देते हैं जो छोटा भले ही हो लेकिन यहां की खूबसूरती किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lokesh Ohri (@lokesh_ohri)

ये है खूबसूरत Off Beat Hill Station

उत्तराखंड के चकराता से लगभग 25 किलोमीटर दूर खूबसूरत कोटि कनासर हिल स्टेशन मौजूद है, जो अपनी अनुपम खूबसूरती के लिए पहचाना जाता है। जब आप यहां तक का सफर तय करेंगे तो टेढ़े मेढ़े रास्ते के बीच आपको अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार करने के लिए मिलेगा। इस बीच आपको सीढ़ीनुमा खेत भी दिखाई देंगे जहां रुककर आप कुछ देर के लिए आनंद ले सकते हैं।

Off Beat Hill Station

खूबसूरत पेड़ों से घिरा है कोटि कनासर

कोटी कनासर खूबसूरत और अद्भुत पेड़ों से घिरा हुआ है और जब आप यहां पर पहुंचेंगे तो आपको ढेर सारे मोटे-मोटे पेड़ दिखाई देंगे। यहां के कुछ पेड़ों की मोटाई तो 6 मीटर से भी ज्यादा है और जब आप इनके पास पहुंचेंगे तो इन पर एक खूबसूरत मैसेज लिखा हुआ है।

इन वृक्षों पर लिखा हुआ मैसेज प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है। यह लिखा हुआ है कि मैं एक बूढ़ा पेड़ हूं, मैं बोल नहीं सकता फिर भी मैं कनासर देवता से आपकी सुखद यात्रा के साथ आपके परिवार, बच्चों और वंश की सुख-समृद्धि की कामना करता हूं। मैं ये प्रार्थना और उम्मीद करता हूं कि ठीक अपने परिवार की तरह आप मेरे परिवार का ध्यान रखेंगे।

कनासर अपने प्राचीन देवदार के जंगलों के लिए भी बहुत फेमस है। यहां पर एक बहुत पुराना 20 फीट ऊंचा देवदार का वृक्ष मौजूद है जो एशिया का सबसे पुराना से बड़ा देवदार का पेड़ बताया जाता है। प्राकृतिक सुंदरता, सुखा जलवायु और हरे-भरे जंगलों से घिरा यह इलाका वाकई में बहुत खूबसूरत है।

Off Beat Hill Station

कर सकते हैं कैंपिंग

अगर आप वास्तव में इस खूबसूरत जगह का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको यहां गर्मियों के मौसम में कैंपिंग का प्लान जरूर बनाना चाहिए। यहां मौजूद खूबसूरत बुग्याल आपकी यात्रा को यादगार और मनोरम बना देंगे। यह वह हरे-भरे घास के मैदान है जो कई किलोमीटर तक फैले हुए हैं और इन्हें निहारते निहारते आपकी आंखें थक जाएंगे लेकिन यह खत्म नहीं होंगे। कैंपिंग के अलावा यह जगह ट्रेकिंग के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है।

Off Beat Hill Station

बहुत प्रसिद्ध है कनासर मंदिर

वैसे तो इस जगह पर आपने कई सारे धार्मिक स्थल देखने के लिए मिल जाएंगे लेकिन भगवान शिव को समर्पित किया गया यहां का कनासर मंदिर बहुत ही फेमस है। इस मंदिर को देखने पर आपको अद्भुत वास्तुकला का दीदा होगा और यह समझ जाएगा कि पुराने समय में भी कितनी भव्यता के साथ इमारतों और धार्मिक स्थलों को तैयार किया जाता था।

Off Beat Hill Station

जब आप इस जगह पर पहुंचेंगे तो घने जंगलों के बीच रुकने के लिए यहां पर आसानी से होटल भी मिल जाएंगे जहां आप अपना समय व्यतीत कर सकते हैं। देवदार के बड़े वृक्षों से घिरे हुए होटल में प्राकृतिक अनुभव को महसूस करते हुए ठहरने का ये क्षण आपकी ट्रिप को सबसे अच्छी याद होने वाली है।

Off Beat Hill Station

अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों में किसी बेहतरीन जगह पर अपना वक्त बिताने के बारे में सोच रहे हैं और भीड़भाड़ वाली जगह से दूर कहीं अनुभव करना चाहते हैं तो कोटि कनासर आपके लिए एक बेहतरीन जगह होगी। इस जगह पर पहुंचने के बाद प्राकृतिक सौंदर्य को अपने कैमरा में कैद करना ना भूलें।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News