एक साल का लम्बा संघर्ष समाप्त, ख़त्म हुआ किसान आंदोलन, टिकैत ने कही ये बड़ी बात

Atul Saxena
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा किसान आंदोलन (Farmers Protest) आखिरकार 378 दिन बाद समाप्त हो गया। संयुक्त किसान मोर्चे (SKM) ने इसके समाप्ति की घोषणा कर दी। किसान संगठनों ने बॉर्डर से अपने अपने तंबू हटाने शुरू कर दिए है और 11 दिसंबर से घर वापसी की शुरुआत हो जाएगी।

तीन कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर दिल्ली के सिंघु बॉर्डर, कुंडली बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर शुरू हुआ किसानों का संघर्ष कृषि कानून वापस होने के बाद समाप्त हो गया है। आज गुरुवार को कुंडली बॉर्डर पर हुई संयुक्त किसान मोर्चे की बैठक में MSP पर एक समिति बनाने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया और आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा कर दी गई।

ये भी पढ़ें – Transfer : मप्र में IAS अधिकारियों के तबादले, यहाँ देखें लिस्ट

भारतीय किसान यूनियन के नेता और किसान आंदोलन के प्रमुख चेहरा राकेश टिकैत ने आंदोलन समाप्ति की घोषणा के बाद प्रेस को धन्यवाद दिया। उन्होंने  कहा कि एक साल तक आप लोग जो किसान आंदोलन की ख़बरें दिखाते रहे ये उसी का परिणाम है।

ये भी पढ़ें  – सिंधिया ने देखा नया स्टेडियम, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए जनवरी 2023 तक हो जायेगा तैयार

राकेश टिकैत ने कहा कि यहाँ से हम कुछ चीजें अपने जेहन में साथ लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा था और रहेगा।  देश में जब भी कहीं संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जायेंगे उन्हें सम्मान की नजर से देखा जायेगा।  क्योंकि संयुक्त किसान मोर्चा यहाँ से एक  साथ जा रहा है । उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर से दिल्ली के बॉर्डर खाली होना शुरू हो जायेंगे अब इसमें दो दिन लगें तीन दिन या फिर चार दिन।

ये भी पढ़ें –   Jabalpur News : सूदखोरों से परेशान व्यक्ति ने की आत्महत्या, पीछे छोड़ा सुसाइड नोट

उधर किसानों ने इसे अपने संघर्ष की जीत बताते हुए ख़ुशी ख़ुशी अपने तंबू हटाने और सामान समेटना शुरू कर दिया है, किसानों ने यहाँ पक्के निर्माण कर रखे है कई किलोमीटर तक किसान संगठनों के टेंट हैं इसलिए बॉर्डर खाली होने  सकता है।

उधर राहुल गांधी ने किसान आंदोलन के समाप्ति और किसानों के संघर्ष की जीत पर एक वीडियो पोस्ट  किया है।

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News