नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज देश के स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को “परीक्षा पे चर्चा” (Pariksha Pe Charcha) कार्यक्रम के तहत सम्बोधित किया। उन्होंने स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दिए और उन्हें परीक्षा की तैयारियों का तनाव लेने की बजाय अच्छी तरह से शिक्षित होने के लिए कहा। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) भोपाल से शामिल हुए।
देश के लोगों से “मन की बात” करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के स्टूडेंट्स के साथ “परीक्षा पे चर्चा” की। दिल्ली के ताल कटोरा स्टडियम में आयोजित इस कार्यक्रम का दूरदर्शन, नमो एप, यू ट्यूब, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण हुआ।
ये भी पढ़ें – MP: शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, 12 जिलों को मिलेगा लाभ, कलेक्टरों को मिले ये निर्देश
प्रधानमंत्री ने कहा कि आप एक स्पेशल जनरेशन हो। इस दौर में कम्पटीशन ज्यादा है लेकिन अवसर भी बहुत हैं। उन्होंने कहा वो काम करो जिसमें आपको ख़ुशी मिले ऐसा करने पर ही आपको अधिकतम सफलता मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा कि मोटिवेशन के लिए कोई इंजेक्शन या फार्मूला नहीं है। बेहतर तो ये होगा किआप खुद को पहचानों।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोना चांदी दोनों में बड़ा उछाल, ये है बाजार का हाल
प्रधानमंत्री ने कहा कि परीक्षा को उत्सव के रूप में लें, आप कोई पहली बार परीक्षा में शामिल नहीं हो रहे, इससे पहले भी आप परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर ही यहाँ तक पहुंचे हैं। इसलिए बिना किसी तनाव के परीक्षा में शामिल हो। पीएम ने पेरेंट्स और टीचर्स से कहा कि आप अपने अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए बच्चों पर ना थोपें, बच्चों को उनके सपने पूरे करने दें।
ये भी पढ़ें – गर्मी के तीखे तेवर अप्रैल महीने में जमकर दिखायेगें अपना असर, रहे अलर्ट
प्रधानमंत्री के ” चाय पे चर्चा” कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से शामिल हुए वे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (माॅडल) तात्याटोपे नगर में विद्यार्थियों के साथ मौजूद रहे।
All set for #ParikshaPeCharcha! pic.twitter.com/EbJdsvdOmG
— PMO India (@PMOIndia) April 1, 2022
#ParikshaPeCharcha with my young friends. https://t.co/VYwDO6PLLz
— Narendra Modi (@narendramodi) April 1, 2022
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कार्यक्रम #ParikshaPeCharcha2022 में भोपाल से सम्मिलित। https://t.co/94g2r9EqAb
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 1, 2022
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा की गई #ParikshaPeCharcha सचमुच में अद्भुत थी। यह न केवल बच्चों के लिए बल्कि अभिभावकों, अध्यापकों और हम सब के लिए भी सुनकर आत्मसात करने वाली और सीखने वाली थी: CM pic.twitter.com/QhFeSQOsbL
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) April 1, 2022