दिल्ली से दोहा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में हुई यात्री की मौत, कराची में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली दोहा इंडिगो फ्लाइट (Delhi-Doha IndiGo Flight) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक यात्री की तबीयत खराब होने के बाद इंडिगो एयरलाइन के एक विमान की पाकिस्तान के कराची हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग की गई. इंडिगो एयरलाइन ने कहा कि यात्री को हवाईअड्डे पर मेडिकल टीम द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. बता दें कि यात्री नाइजीरियाई नागरिक है.
IndiGo flight : नई दिल्ली से दोहा जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के कारण पाकिस्तान के कराची डायवर्ट किया गया है। एयरलाइन के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआइ को इस बात की जानकारी दी है। पता चला हैं कि विमान में सवार एक यात्री की मौत हो गई है।
एक यात्री की हुई मौत
संबंधित खबरें -
दिल्ली से दोहा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E-1736 को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से कराची में डायवर्ट कर दिया गया था। एयरलाइन का कहना है कि दुर्भाग्य से एयरपोर्ट पहुंचने पर यात्री को एयरपोर्ट मेडिकल टीम ने मृत घोषित कर दिया था।
Doha-bound Indian flight makes emergency landing at Karachi after passenger dies
Read @ANI Story | https://t.co/xQAAENUgJ9#IndianFlight #Karachi #EmergencyLanding #Doha #IndiGo #Pakistan pic.twitter.com/ICLSypkhQ1
— ANI Digital (@ani_digital) March 13, 2023
पाकिस्तान के कराची में डायवर्ट किया गया था विमान
मेडिकल इमरजेंसी के कारण फ्लाइट 6E-1736 को कराची में डायवर्ट किया गया था, लेकिन विमान में सवार एक यात्री की मौत हो गई। बता दें कि विमान दिल्ली से कतर के दोहा जा रहा था और उसे पाकिस्तान के कराची डायवर्ट किया गया था। एयरलाइन ने कहा कि वह संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर विमान के अन्य यात्रियों को स्थानांतरित करने की व्यवस्था कर रही है। वहीं, इंडिगो ने बयान में कहा हम यात्री की मौत की खबर से बहुत दुखी हैं और हमारी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।
नाइजीरियाई का नागरिक था
जिस यात्री की मौत हुई है, वह नाइजीरिया का बताया जा रहा है। पता चला है कि उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक यात्री नाइजीरियाई नागरिक 60 वर्षीय अब्दुल्ला की तबीयत खराब होने की सूचना पायलट को मिली। पायलट ने तत्काल कराची एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और मेडिकल इमरजेंसी की बात बताई, जिसे कराची एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने मंजूर कर लिया और विमान की आपात लैंडिंग कराई गई। हवाई अड्डे पर डाक्टरों की टीम ने अब्दुल्ला की जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया।