मोदी ने देशवासियों से मांगे 5 अप्रैल को 9 मिनिट, बोले-“रोशनी से मिटाएंगे कोरोना का अंधकार”

नई दिल्ली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह 9 बजे देशवासियों के नाम एक वीडियो मैसेज जारी किया, जिसमें उन्होने कहा कि कोरोना से जो अंधकार पैदा हुआ है उससे हमें उजाले की ओर बढ़ना है । इसको पराजित करने के लिये इस रविवार को हमको मिलकर कोरोना के संकट को चुनौती देनी है । 5 अप्रैल को हमें 130 करोड़ देशवासियों के संकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है । रात 9 बजे आप सबके 9 मिनट चाहता हूं । घर की सभी लाइट्स बंद करके बाहर खड़े रहकर मोमबत्ती, दिया, टोर्च या मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाएं ।

मोदी ने कहा कि इससे यह उजागर होगा कि हम सब मिलकर साथ लड़ रहे हैं । यह संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं । कि कोई भी अकेला नहीं है ।आपने जिस प्रकार कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले हर किसी का धन्यवाद किया वह पूरी दुनिया के लिये मिसाल बन गया।जनता कर्फ्यू हो थाली बजाने का कार्यक्रम हो, देश की सामूहिक शक्ति का अहसास कराया । Lockdown के समय आपकी यह सामूहिकता चरितार्थ होती नजर आ रही है ।हम अपने अपने घरों में ज़रूर है लेकिन हम में से कोई अकेला नहीं है । 130 करोड़ लोगों की शक्ति हर किसी का संबल है ।

 

मोदी ने कहा कि हम अपने अपने घरों में ज़रूर है लेकिन हम में से कोई अकेला नहीं है । 130 करोड़ लोगों की शक्ति हर किसी का संबल है । सबवे मिल कर हालात सभंलने की कोशिश की। 5 अप्रैल को पूरे देश मे रात 9 बजे 9 मिनिट सब लाईटे बंद कर घर की बालकनी या मोमबत्ती,दिया,मोबाईल लाईट या टार्च जलाये। मोदी ने देशवासियो से कोरोना हराने 5 अप्रैल को मागे 9 मिनट

 

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News