MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

Police Transfer 2024 : पुलिसकर्मियों के थोकबंद तबादले, SHO से लेकर इंस्पेक्टर इधर से इधर, 2 लाइन हाजिर

Written by:Pooja Khodani
विरामखंड बीट प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार सोनकर और DCP पूर्वी कार्यालय में तैनात कांस्टेबल अभिषेक को डीसीपी ने लाइन हाज़िर कर दिया है।
Police Transfer 2024 : पुलिसकर्मियों के थोकबंद तबादले, SHO से लेकर इंस्पेक्टर इधर से इधर, 2 लाइन हाजिर

UP Police Officer Transfer : यूपी में पुलिस विभाग में फेरबदल का सिलसिला जारी है। कानून व्यवस्था को दुरस्त करने पूर्वी जोन मे 54 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर किए गए हैं ।इसमें लंबे समय से एक ही थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है।

इसके अलावा 2 पुलिसकर्मियों को डीसीपी ने लाइन हाजिर किया है। गोमतीनगर के विरामखंड बीट प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार सोनकर और DCP पूर्वी कार्यालय में तैनात कांस्टेबल अभिषेक प्रताप सिंह को  लाइन हाजिर किया गया है।

इन पुलिसकर्मियों के तबादले

  • इंस्पेक्टर शैनेन्द्र सिंह को साइबर क्राइम थाने में पोस्ट ।
  • इंस्पेक्टर रामेन्द्र सिंह को PGI थाने का एडिशनल SHO ।
  • गोमतीनगर के SRS चौकी प्रभारी शिव प्रताप सिंह को कैंट थाना।
  • प्रमोद कुमार सिंह को आशियाना थाने की बंगला बाजार चौकी प्रभारी ।
  • दीपक को आलमबाग थाने की बीट प्रभारी ।
  • सुनील कुमार मोतला को चिनहट की कस्बा चौकी प्रभारी ।
  • दीपक कुमार सिंह को विभूतिखंड की बीट प्रभारी विभवखंड ।
  • सब इंस्पेक्टर प्रमिन्दर सिंह को आशियाना थाना।
  • कैंट थाने में तैनात गणेश सिंह को चौकी प्रभारी किला ।
  • धर्मवीर शाही को आशियाना थाने का SSI ।
  • जसीम को गोमतीनगर थाने की अम्बेडकर उद्यान चौकी प्रभारी ।
  • सब इंस्पेक्टर ज्ञान प्रकाश सिंह को SRS ।
  • चौकी प्रभारी देवानंद सिंह को गोमतीनगर विस्तार थाने की छोटा भरवारा बीट प्रभारी।
  • गोमतीनगर के उजरियाव गांव का बीट प्रभारी अनुज सिंह ।
  • मृतुन्जय नाथ शर्मा को गोमतीनगर विवेकखंड का बीट प्रभारी ।
  • रंजीत कुमार को गोमतीनगर विराटखंड का बीट प्रभारी ।
  • मारुफ आलम को गोमतीनगर विरामखंड का बीट प्रभारी ।
  • अश्वनी कुमार मिश्रा को चौकी प्रभारी LDA ।