सियासत: संसद में बहुमत साबित नहीं कर पाए प्रधानमंत्री, देना होगा पद से इस्तीफा

प्रधानमंत्री

नेपाल, डेस्क रिपोर्ट। नेपाल (Nepal Politics) की सियासत में बड़ा राजनीतिक संकट गहरा गया है।  प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (Prime Minister KP Sharma Oli) संसद में बहुमत साबित करने में असफल हो गए है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली सोमवार को हुई वोटिंग में  महज 93 वोट ही मिले जबकि 124 सांसदों ने उनके खिलाफ मतदान किया।इसके अलावा 15 ने किसी भी पक्ष में मतदान नहीं किया।इस घटनाक्रम के बाद अब ओली को अपने पद से इस्तीफा देना होगा।

मप्र के भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी का कोरोना से निधन, पार्टी में शोक लहर

दरअसल, नेपाल में राजनीति संकट पिछले साल 20 दिसंबर 2020 में शुरु हुआ था, जब राष्ट्रपति भंडारी ने प्रधानमंत्री ओली की अनुशंसा पर संसद को भंग कर 30 अप्रैल और 10 मई को नए सिरे से चुनाव कराने का निर्देश दिया था। वही प्रचंड नीत दल के सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद ओली सरकार अल्पमत में आ गई थी, इसके बाद से ही नेपाल में विरोध के स्वर तेजी से फूट रहे थे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)