Pure Veg Fleet: Zomato ने ‘Pure Veg Fleet’ नई योजना को लिया वापस, CEO दीपिंदर गोयल ने बताया इसका कारण, पढ़े खबर

Pure Veg Fleet: हाल ही में Zomato ने अपने डिलीवरी पार्टनर्स के लिए हरे रंग की यूनिफॉर्म लॉन्च की थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने इस फैसले को वापस ले लिया है। यह नया फैसला Zomato के फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है।

Rishabh Namdev
Published on -

Pure Veg Fleet: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato ज्यादातर समय किसी न किसी बात पर चर्चा का विषय बना हुआ रहता है। दरअसल कुछ समय पहले ही Zomato पर आरोप लगाया गया था की कस्टमर द्वारा वेज फ़ूड आर्डर करने पर Zomato द्वारा उसे नॉन-वेज फ़ूड भेजा गया। हालांकि हाल ही में Zomato ने Pure Veg Fleet नाम से शुद्ध शाकाहारी खाना मंगाने वालों के लिए अलग प्लान शुरू किया था। लेकिन अब एक बार फिर इसे वापस ले लिया गया है।

दरअसल Zomato की योजना थी की वेज खाना आर्डर करने वालों के लिए खाना पहुंचाने डिलीवरी पार्टनर सिर्फ हरे रंग की यूनिफॉर्म पहनेंगे। इसके साथ ही हरे रंग के डिब्बे में खाना ले जाया जाएगा। इसके अलावा कंपनी द्वारा सिर्फ शाकाहारी खाना परोसने वाले रेस्तरां से ही खाना ग्राहक तक पहुंचाया जाएगा। हालांकि अब इस फैसले को वापस ले लिया गया है।

उन्होंने यूनिफॉर्म पर किये गए बदलाव को वापस लेने का क्या कारण?

दरअसल गोयल ने बताया कि अब सभी डिलीवरी पार्टनर्स लाल रंग की ही यूनिफॉर्म पहनेंगे। इसके पीछे का मुख्य कारण डिलीवरी पार्टनर्स की सुरक्षा की चिंता थी। गोयल ने भी यह जानकारी दी कि शाकाहारी खाने की डिलीवरी अलग फ्लीट के डिलीवरी पार्टनर्स ही करेंगे, लेकिन अब वे हरे रंग के कपड़े नहीं पहनेंगे। इसके साथ ही, शाकाहारी खाने की प्रति डिलीवरी को भी अलग तरीके से आयोजित किया जाएगा।

इस नए फैसले से जोमैटो के डिलीवरी सेवाओं में कुछ बदलाव होंगे, लेकिन उसकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है। गोयल ने ग्राहकों को भी धन्यवाद दिया है कि उन्होंने इस समस्या के प्रति उनका सहयोग दिखाया है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News