अयोध्या में रामनवमी के उत्सव की भव्य तैयारियां शुरू, अब पानी की बोतलें मंदिर के अंदर ले जा सकेंगे श्रद्धालु

अयोध्या में रामनवमी के उत्सव की भव्य तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। रामलाल के प्रकट का उत्सव रविवार को राम मंदिर सहित देश के सभी मंदिरों में ठीक 12:00 बजे मनाया जाएगा। इस दौरान भगवान राम का सूर्य तिलक भी किया जाएगा।

6 अप्रैल को पूरे देश में रामनवमी (Ram Navami) का भव्य त्योहार मनाया जाएगा। इस दौरान अयोध्या के राम मंदिर में देखने लायक उत्सव होगा। दरअसल, रामनवमी के मौके पर रामलाल का प्रकट उत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान रामलाल का सूर्य तिलक किया जाएगा और सूर्य तिलक के साथ ही पूरे साल भर तक भगवान राम का सूर्य तिलक किया जाएगा। बता दें कि देशभर के मंदिरों में दोपहर ठीक 12:00 बजे राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

इसे लेकर अयोध्या के राम मंदिर में सजावट भी जमकर की गई है। रामनवमी (Ram Navami) के इस बड़े त्योहार पर भगवान राम के मंदिर को फूल बंगले की तरह सजाया जाएगा। वहीं इस दौरान लाखों लोग भगवान राम का जन्मोत्सव मनाने अयोध्या पहुंचेंगे।

MP

अब पानी की बोतलें अंदर लेकर जा सकेंगे (Ram Navami)

इसे लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए अब तीर्थ क्षेत्र की ओर से बड़ा निर्णय लिया गया है। दरअसल, अब पानी की पारदर्शी बोतलों को भक्त मंदिर के अंदर ले जा सकेंगे। इसे लेकर तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपत राय की ओर से लगातार अपील की गई कि श्रद्धालुओं को गर्मी से सुरक्षा के लिए पानी की बोतलों को अंदर ले जाने की अनुमति दी जाए। इसके अलावा उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि धूप से बचने के लिए सिर को ढक कर निकलें और गर्मी के मौसम में होने वाली डायरिया जैसी समस्याओं से बचने के लिए सत्तू और ओआरएस का घोल प्रयोग करें। इसके लिए राम मंदिर में ही श्रद्धालुओं को ओआरएस के पैकेट की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पीने के पानी के आरओ प्लांट के जरिए कनेक्शन देकर टोटियां भी लगाई गई हैं।

दीपोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई (Ram Navami)

यह सभी व्यवस्थाएं रामनवमी (Ram Navami) के अवसर पर उमड़ने वाली भीड़ को देखकर की गई हैं। अयोध्या के राम मंदिर में रामनवमी के अवसर पर भव्य आयोजन किया जाएगा। इसमें दीपोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम और हेरिटेज वॉक जैसे आयोजन शामिल हैं, जिससे अयोध्या के आधुनिक और परंपरागत शहर का रूप सभी के सामने पेश हो। इस बार की रामनवमी अयोध्या के लिए कई मायनों में खास होने वाली है। इसे लेकर क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आर.पी. यादव का कहना है कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों व दीपोत्सव इत्यादि की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News