Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस पर होगा अब तक का सबसे शानदार फ्लाईपास्ट, 5 राफेल और 75 लड़ाकू विमान होंगे आसमान में

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। इस साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade) में अब तक का सबसे शानदार फ्लाईपास्ट (Flypast) होगा। जिसमें 5 राफेल फाइटर जेट (Rafale Fighter Jet) समेत 75 लड़ाकू विमान करतब दिखाएंगे। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के पीआरओ विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने गणतंत्र दिवस परेड की यह भव्य तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के कारण यह बेहद शानदार होगा।

यहां भी देखें- Dabra news: युवक को घर बुलाकर वीडियो बनाया, फिर शुरू की ब्लैक मेलिंग, मामला पुलिस में पहुंचा तो महिला फरार

विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने कहा कि भारतीय वायुसेना, थल सेना और नौसेना के 75 लड़ाकू विमान राजपथ पर फ्लाईपास्ट करेंगे और यह अब तक का सबसे भव्य फ्लाईपास्ट होगा। इसमें 5 राफेल लड़ाकू विमान शामिल होंगे। इसके अलावा फ्लाई पास्ट में पहली बार नौसेना के MiG29K और P81 फाइटर जेट भी भाग ले रहे हैं।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya