School Holiday: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के आमजन के जीवन को प्रभावित किया है। लोगों को सड़कों पर जलभराव, बिजली कटौती और अन्य कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में प्रशासन ने छात्रों के हित में स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। 2 अगस्त को कई राज्यों विद्यालयों की छुट्टी रहेगी।
कर्नाटक के इस जिले में स्कूल-कॉलेज बंद
उडुपी में गुरुवार से लगातार बारिश हो रही है। जिसे देखते हुए 2 अगस्त को स्कूल और कॉलेजों में अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश आँगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू होगा। हालांकि डिप्लोमा पाठ्यक्रम, पीजी, आईटीआई और डिग्री कॉलेजों खुले रहेंगे।
केरल के 5 जिलों में जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
प्रशासन ने त्रिशूर, मालाप्पुरम, कोझिकोड, वायानड, कन्नूर और कसरगोड में 2 अगस्त को सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग को बंद रखने का आदेश जारी किया है। वहीं पलक्कड जिले में सभी स्कूल बंद रहेंगे। लेकिन रेज़िडेन्ट स्कूलों और कॉलेजों में कक्षाओं का संचालन होगा।
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी बंद रहेंगे विद्यालय
राज्य में वर्षा को लेकर IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कक्षा 1 से 12वीं के सभी स्कूल 3 अगस्त तक बंद रहेंगे। आगे वाले दो दिन राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावनाएं हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश के तीन जगह बदल फटने की खबर सामने आई है। राज्य में भारी वर्ष को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। जिसे देखते हुए सरकार ने 2 अगस्त को स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।