भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) बुधवार 17 मार्च को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। इस बैठक में अलग अलग राज्यों में कोरोना (corona) को लेकर समीक्षा की जाएगी। वहीं महाराष्ट्र (maharashtra) में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने कहा है कि वहां कोविड की दूसरी लहर (second wave of covid) की शुरूआत हो चुकी है।
ये भी देखिये- CM शिवराज सिंह के कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी से लगी आग, मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो
महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर ने रफ्तार पकड़ ली है और आंकड़ें डराने वाले हैं। केंद्र ने महाराष्ट्र सरकार को एक पत्र लिखा जिसमें आगाह किया है कि कि महाराष्ट्र कोरोना की दूसरी लहर से गुजर रहा है, इसलिए राज्य सरकार कोरोना नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक उपाय करे। बता दें कि महाराष्ट्र में सोमवार को एक दिन में 15 हजार संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इससे पहले भी एक दिन में 16 हजार केस सामने आ चुके हैं और इस आंकड़े ने राज्य सरकार की नींद उड़ा दी है। महाराष्ट्र के साथ ही देश के अलग अलग राज्यों में भी कोरोना को लेकर स्थिति गंभीर होती जा रही है। इस हफ्ते देश भर में कोरोना के 1.56 लाख नए मरीज पाए गए हैं। कोरोना की दूसरी लहर की शुरूआत के साथ ही पिछले हफ्ते में संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है और ये आंकड़े भयावह है।