बिलासपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradeh) के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से दुखद खबर सामने आई है।वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद रामाधार कश्यप (Senior Congress leader and former MP Ramadhar Kashyap) का 84 वर्ष की आयु में हार्ट अटैक से निधन हो गया है । पूर्व सांसद के निधन की खबर लगते ही पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। सीएम भूपेश बघेल ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है।
7th Pay Commission: बुधवार को मोदी कैबिनेट बैठक, कर्मचारियों के DA/DR पर हो सकता है फैसला
मिली जानकारी के अनुसार, बीते रात पूर्व सांसद व पूर्व कांग्रेस विधायक रामाधार कश्यप को बिलासपुर स्थित आवास में तड़के तीन बजे मेजर अटैक (Heart Attack) आया। तबीयत बिगड़ते ही स्वजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आज मंगलवार को उनका सरकंडा मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। पूर्व राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता की मौत होने से बिलासपुर में शोक की लहर है।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने शोक जताते हुए लिखा है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद श्री रामाधार कश्यप जी के निधन का समाचार दुखद है।इस दुःख की घड़ी में ईश्वर शोक संतप्त परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति दें। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य निर्माण में उनका योगदान आने वाली पीढियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा। ॐ शांति:
MP Weather Alert: अगले 48 घंटों में बदलेगा मौसम, मप्र के इन जिलों में बारिश की संभावना
बता दे कि छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाने रामाधार कश्यप ने विधानसभा में पर्चा फेंका था, जिस पर उन्हें सजा भी हुई थी।रामाधार कश्यप 2002 में राज्यसभा सांसद बने थे।वही 2003 में सांसद रहते हुए अकलतरा विधानसभा से विधायक चुने गए थे।