नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भगवान श्री राम से जुड़े पवित्र स्थलों की सैर कराने के लिए IRCTC ने शुरू की श्री रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन का दूसरा टूर निरस्त कर दिया। 24 अगस्त 2022 को नई दिल्ली से रामायण सर्किट के लिए श्री रामायण यात्रा पर ले जाने वाली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (IRCTC Shri Ramayana Yatra by Bharat Gaurav Tourist Train) रद्द कर दी गई है
IRCTC ने ट्रेन को रद्द करने की वजह यात्रियों की कम संख्या बताया है। IRCTC के इस फैसले से उन राम भक्तों और यात्रियों को निराशा हाथ लगी है जिन्होंने अपने टिकट इस ट्रेन में बुक करा लिए थे और अपने पूरा टूर शेड्यूल प्लान कर लिया था।
ये भी पढ़ें – IRCTC के साथ देखिये राजस्थान की समृद्ध ऐतिहासिक, सांस्कृतिक विरासत, ये टूर है बेस्ट ऑप्शन
आपको बता दें कि भारत गौरव के तहत रामायण सीरीज पर ले जाने वाली ये दूसरी ट्रेन थी, पहली ट्रेन को मिली अपार सफलता के बाद IRCTC ने 24 अगस्त को इस दूसरी स्पेशल ट्रेन के संचालन का फैसला लिया था जो 24 अगस्त को नई वाली थी।
ये भी पढ़ें – Burhanpur : 469 करोड़ की लागत से पूरा हुआ रिनोवेशन, फिर शुरू होगा Asia का पहला पेपर मिल, सीएम शिवराज करेंगे उद्घाटन
IRCTC (IRCTC News) के 20 दिन और 19 रात के इस स्पेशल टूर पैकेज (IRCTC Special Tour Package) का किराया 73,500/- रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया था। तय कार्यक्रम के मुताबिक IRCTC की श्री रामायण यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन नई दिल्ली से 24 अगस्त को शुरू होना थी । नई दिल्ली से शुरू होकर ट्रेन अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम, भद्राचलम होती हुई वापस नई दिल्ली पर लौटती।