सुप्रीम कोर्ट की केंद्र सरकार को फटकार, किसानों के प्रदर्शन पर बहाने न बनाये

दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। किसानों के करीबन 11 महीने से जारी प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने दाखिल याचिका की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार को फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कि कानून का पालन करवाना आपका काम है। सर्वोच्य अदालत ने ये भी कहा कि किसानों को बॉर्डर से हटाने के मुद्दे पर केंद्र सरकार को कदम उठाना चाहिए। इससे पहले अदालत सार्वजनिक जगहों पर धरना देने के मामले में स्पष्ट दिशा-निर्देश दे चुकी है। ऐसे में सरकार हमसे ये न कहे कि हम नहीं कर पा रहे हैं। हमें जबाब दे कि हल क्या है। हमनें इसका हल पूछा है।

स्कूल टीचर ने अपनी ही नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, FIR दर्ज

शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए ये भी कहा कि हाईवे और सड़कों को जाम नहीं किया जाना चाहिए। दरअसल एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई थी, और फिर केंद्र सरकार के लिए नाराजगी नोएडा के इसी याचिकाकर्ता की याचिका पर सुनवाई के दौरान सामने आई। याचिका में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनकारियों के सड़कों को जाम करने के कारण नोएडा और दिल्ली के बीच यात्रियों को हुई असुविधा का जिक्र किया गया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur