नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। IRCTC ने इस बार हिंदुस्तान के दिल कहे जाने वाले MP यानि मध्य प्रदेश का स्पेशल टूर पैकेज (IRCTC Special Tour Package) बनाया है। मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त है , इस टूर में आपको नेशनल पार्क सहित खूबसूरत वाटरफॉल की खूबसूरती भी देखने को मिलेगी।
इतना है किराया, इस दिन शुरू होगा टूर
IRCTC इस बार पर्यटकों को मध्य प्रदेश का टूर कराने वाली है। इस एयर टूर पैकेज (IRCTC Air Tour Packages) का किराया मात्र 28,290/- रुपये मात्र से शुरू है और ये टूर 5 नवंबर 2022 को कोलकाता एयरपोर्ट से शुरू होगा और रायपुर होता हुआ मध्य प्रदेश पर्यटकों को घुमायेगा। इस टूर का नाम Madhya Pradash ,Tiger Trails दिया है।

ये भी पढ़ें – Online गेम पर हाई कोर्ट की सख्ती, MP सरकार को दिया तीन महीने का समय, पढ़ें पूरी खबर
ये डेस्टिनेशन होंगे कवर
इस एयर टूर में IRCTC (IRCTC News) कान्हा नेशनल पार्क, जबलपुर भेड़ाघाट वाटरफॉल, खजुराहो, बांधवगढ़ नेशनल पार्क और अमरकंटक की सैर कराएगा। यात्रियों को फ्लाइट में कम्फर्ट क्लास में यात्रा कराई जाएगी। किराये के और भी स्लॉट हैं इसमें ब्रेकफास्ट और डिनर भी शामिल है।
ये भी पढ़ें – IRCTC दे रहा दक्षिण भारत के मंदिरों के दर्शनों का अवसर, यहां देखें पूरी डिटेल
Explore MP's best sightseeing places with IRCTC's air tour package starting from ₹28,290/- pp* onwards. For details, visit https://t.co/9vqpFpYLy1 @AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 31, 2022