चेन्नई, डेस्क रिपोर्ट | तमिलनाडु के मदुरै जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आज एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया, जिसमें मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।
यह भी पढ़ें – KBC की हॉट सीट पर बैठे दिखाई देंगे एमपी के भूपेंद्र, पिता ने जताई खुशी
लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। मौके की सूचना पाते ही टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू में करने का प्रयास किया जाने लगा। साथ ही, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
#UPDATE | 5 people dead in the explosion that occurred in a private firecracker factory near Usilambatti in the Madurai district today, confirms SP Madurai.
Further details awaited.
— ANI (@ANI) November 10, 2022
इस मामले में मदुरै के एसपी ने आगजनी की घटना में पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए एसपी ने बताया कि, मदुरै जिले के उसिलामबत्ती इलाके के पास स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे इतने लोगों की जान चली गई। फिलहाल, धमाके के कारणों का पता नहीं चल सका है, जिसकी जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही मामले की जांच पुरी कर ली जाएगी। फिलहाल, सभी घायलों का इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें – मालदीव की राजधानी माले में आगजनी की घटना में 9 भारतीयों की हुई मौत, भारतीय उच्चायोग ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर