Audio Viral होने के बाद बवाल, कांग्रेस सचिव ने सोनिया गांधी को सौंपा इस्तीफा, पार्टी से निष्कासित

congress-leader

तेलंगाना, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में कांग्रेस पार्टी (congress party) के लिए भी कुछ भी सही नहीं चल रहा है। राजस्थान (rajasthan) और पंजाब (punjab) में कांग्रेस के बीच हुए रार का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ कि तेलंगाना में एक बार फिर से कांग्रेस के अंदर ही घमासान छिड़ा हुआ है। इस मामले में अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कौशिक रेड्डी (kaushik reddy) ने ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद अपना इस्तीफा सौंप दिया है। सोनिया गांधी (sonia gandhi) को भेजे अपने इस्तीफे के साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कौशिक रेड्डी ने प्रदेशाध्यक्ष रेवंथ रेड्डी पर पद पाने के लिए 50 करोड़ रुपए की घूस देने का आरोप लगाया है।

इसके साथ ही कौशिक रेड्डी ने इस्तीफा देने के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दामोदर राजा नरसिम्हा, श्रीधर बाबू सहित कई सीनियर नेताओं ने मिलकर रेवंथ रेड्डी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बना दिया है जबकि सांसद ने इस पद को पाने के लिए AICC प्रदेश प्रभारी मणिकम टैगोर को 50 करोड़ रुपए दिए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi