Tourism : भारत एक ऐसा देश है जहां घूमने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। वही भारत में घूमने के लिए एक से एक जगह है, जहां की सुंदरता और प्रकृति के नजारे भी बेहद खूबसूरत है। विदेशों से भी लोग भारत में घूमने के लिए आते हैं। विदेशी पर्यटक की ट्रेवल लिस्ट में पहला स्थान भारत का होता है। क्योंकि यहां के डेस्टिनेशन जैसी जगह उन्हें और कहीं देखने को नहीं मिलती है। इसलिए वह भारत की कई सारी ऐसी जगह है जहां घूमने के लिए आते हैं। लेकिन इसी दौरान वह ठगी का शिकार भी हो जाते हैं।
जी हां, भारत में पर्यटक को से सबसे ज्यादा ठगी की जाती है। फिर चाहे वह पैसों को लेकर हो भाषा की वजह से हो या फिर मंदिरों में अनुष्ठान और प्रसादी के साथ गाइड के नाम से हो बाहर से आया पर्यटक ठगी का शिकार हो जाता है। आज के समय में पर्यटन के दौरान ठगी आम बात हो गई है। लेकिन इस ठगी में ना तो आपको ठगी का एहसास होगा और ना ही इसके बारे में आपको पता चलेगा। ना ही आप इसकी कोई शिकायत कर सकते हैं। लेकिन इससे बचने के लिए आप सावधानी जरूर बारात सकते हैं तो आज के समय में सबसे ज्यादा जरुरी है। आज हम आपको बताने जा रहे है आप किस तरह से ठगी से बच सकते हैं और आपको किन बातों का ध्यान रखना होता है। तो चलिए जानते है –
इन बातों का रखें ध्यान –
- आपकी यात्रा में रंग में भंग ना पड़े, इसलिए बता दे आपको लोग भाषा के नाम पर भारत में ठग सकते हैं। दरअसल भारत में अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग भाषा बोली जाती है। इस वजह से पर्यटकों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि कुछ ठग लोकल भाषा बोल कर पर्यटकों को अपनी बातों में ले लेता है और फिर उनसे ज्यादा पैसे निकला लेता है।
- ऐसे में आपको इन सब चीजों से बचने की काफी ज्यादा जरूरत होती है। इसलिए आप कोशिश करें कि आप जहां पर भी घूमने जा रहे हैं वहां अगर आपके परिचित रहते हैं या फिर गए हुए हैं तो उनसे एक बार बात करके जानकारी ले लें या फिर किसी गाइड की मदद लें। लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि गाइड भी ठगी कर लेते हैं। इसलिए उनसे अच्छे से बातचीत कर उन्हें हायर करें।
- होटल की बुकिंग में भी पर्यटको के साथ ठगी हो जाती है। क्योंकि होटल की बुकिंग करते वक्त कई लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड का इस्तेमाल लोग करते हैं। ऐसे में अगर होटल से डायरेक्ट बुकिंग करवाई जाए तो पर्यटकों को वह महंगी पड़ती है। लेकिन ऑनलाइन का सहारा लिया जाए तो सस्ती उसमें रूम तो सस्ते दिखते है लेकीन बुक करने के ऑप्शन नहीं दिए जाते हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
- इसके अलावा टेक्सी, ऑटो और बस स्टेशन के बाहर भी काफी महंगा किराया लेकर पर्यटकों को लुटते हैं। क्योंकि घूमने आए लोगों को ये नहीं पता होता है कि कितने रुपए लगेंगे और कहा जाने के कितने रुपए लगते हैं ऐसे में पर्यटक ज्यादा पैसे देकर भी चला जाता है। इसलिए इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि ऑटो, बस और टैक्सी वालों से तोल भाव करें। इन लोगों का होटल वालों से कमीशन भी रहता हैं, जो आपको पता भी नहीं चलता।
- आपको बता दे, विदेश से आए पर्यटकों से मुद्रा बदलने के नाम पर ठगी कर ली जाती है। क्योंकि विदेशी लोग करेंसी को बदलने के लिए ऑथराइज्ड ऑफिस के लाइन में न लगकर किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आ जाते हैं, जिनका इस काम के लिए गवर्नमेंट से टाइयप भी नहीं होता और फिर वे विदेशियों से ठगी कर लेते हैं या फिर नकली करेंसी देकर उनको पागल बना देते हैं। ऐसे में इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि करेंसी हमेशा गवर्नमेंट ऑफिस से ही बदलवाए।
- भारत में कई ऐसे डेस्टिनेशंस हैं, जहां पर्यटकों को काफी आसानी से बाइक और कार किराए पर मिल जाती है। इससे पर्यटक आसानी से अपनी ट्रिप का आनंद ले सकें। लेकिन इन दिनों पर्यटकों को जान-बूझकर खराब गाड़ी दे देते हैं, जो पहले से ही डेंट वाली हो। ऐसे में जब पर्यटक बिना ध्यान दिए उन गाड़ियों को ले लेते हैं तो फिर वापसी के समय वे इसके पैसे भी लेते हैं।