Transfer News : बड़ा फेरबदल, फिर हुए अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी, जानें किसे कहां भेजा?

तहसीलदार नौहराधार रवनीश चंदेल को ऊर्जा निदेशालय शिमला, तहसीलदार बमसन हरीश कुमार को कांगड़ा के मुल्तान भेजा गया है।

transfer

Transfer News: हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक बार फिर राजस्व विभाग में फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने4 तहसीलदारों और 19 नायब तहसीलदारों के तबादले किए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

आदेश के तहत, तहसीलदार नौहराधार रवनीश चंदेल को ऊर्जा निदेशालय शिमला, तहसीलदार बमसन हरीश कुमार को कांगड़ा के मुल्तान, किन्नौर के कल्पा से कंचन देवी को बंदोबस्त कार्यालय कसौली और चुराह से राकेश कुमार तहसीलदार वसूली धर्मशाला भेजा गया है।

इन नायब तहसीलदारों के भी तबादले

  • नायब तहसीलदारों में उप तहसील जांगला से नानक राम को पूह, बमसन से देश राज को संधोल, टौणी देवी से संजय कुमार को पालमपुर, अमृत कुमार को पालमपुर से टौणी देवी, रमन कुमार को हमीरपुर से बंगाणा, सुरेंद्र कुमार को बंगाणा से भरोली, जोगिंद्र सिंह को टिक्कन से टौणी देवी, देवव्रत कपिल को बागाचनोगी से सुजानपुर, जतिंद्र सिंह को डलहौजी से मझीन, राजवीर को कलाेल से सुंदरनगर।
  • राजेंद्र सिंह को कोटगढ़ से रामशहर, भूपेंद्र सिंह को तेल्का से भवारना, संजीव कुमार को भवारना से अंब, कमलेश कुमार को अंब से भलेई, अनिल कुमार को भरवाईं से पंचरुखी, अरुण कुमार सांख्यान को पंचरुखी से भरवाईं, तेज राम को कुल्लू से सराहां सिरमौर, अंशुल कश्यप को संगड़ाह से ठियोग और नवीन कुमार को ठियोग से संगड़ाह भेजा गया है।

नैनीताल में भी पुलिस विभाग में फेरबदल

उत्तराखंड के नैनीताल में एसएसपी  प्रह्लाद नारायण मीणा ने जिले के पुलिस महकमे में फिर बदलाव किया है।इसके तहत कोतवाली प्रभारी समेत कई थाना, चौकी प्रभारी समेत 52 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए है। ट्रांसफर के साथ एसएसपी ने निर्देश जारी किया है कि सभी कर्मी और अधिकारी अपने स्थानांतरण स्थल पर तुरंत पदभार ग्रहण करें।

  • थाना प्रभारी भगवान सिंह महर को पीआरओ एसएसपी।
  • पंकज जोशी को मुखानी थाने से कालाढूंगी थाना ।
  • सब इंस्पेक्टर विजय सिंह मेहता को थाना मुखानी ।
  • इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव को हल्द्वानी कोतवाली ।
  • डीआर वर्मा को लालकुआं कोतवाली प्रभारी ।
  •  उमेश कुमार मालिक को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ/प्रभारी डीसीआरबी
  • निरीक्षक राजेश कुमार यादव को कोतवाली प्रभारी हल्द्वानी ।
  • निरीक्षक धर्मवीर सिंह सोलंकी को प्रभारी एफएफयू/एसआईएस।
  • दिनेश सिंह फर्त्याल को पुलिस लाइन।
  • निरीक्षक हेमचन्द्र पंत  प्रभारी कोतवाली भवाली ।
  • उप निरीक्षक भगवान सिंह  पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ।
  • उप निरीक्षक पंकज जोशी थानाध्यक्ष कालाढूंगी।
  • उप निरीक्षक विजय सिंह  थानाध्यक्ष, मुखानी।
  • उप निरीक्षक भुवन सिंह राणा प्रभारी चौकी मंडी।
  • उप निरीक्षक राजेश कुमार जोशी  थानाध्यक्ष चोरगलिया।
  • उपनिरीक्षक फिरोज आलम  साइबर सेल.
  • उपनिरीक्षक दिलीप कुमार  प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम.
  • उपनिरीक्षक गुलाब सिंह कम्बोज प्रभारी चौकी बेलपड़ाव से प्रभारी चौकी रामगढ़।
  • उपनिरीक्षक आसिफ खान प्रभारी चौकी मालधन से थाना भवाली।
  • उपनिरीक्षक धमेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी खैरना से चौकी प्रभारी मालधन।
  • उपनिरीक्षक महेन्द्रराज सिंह प्रभारी चौकी दमुआढ़ूँगा से प्रभारी चौकी धारी।
  • उपनिरीक्षक अरुण सिह राणा प्रभारी चौकी धारी से प्रभारी चौकी दमुवाढूंगा।
  • उपनिरीक्षक कृष्णा गिरी प्रभारी चौकी कैंची से प्रभारी चोकी बैलपड़ाव।
  • उपनिरीक्षक नीरज कुमार चौहान प्रभारी चौकी हाईकोर्ट से थाना रामनगर।
  • उपनिरीक्षक नरेश चन्द पंत प्रभारी साईबर सैल प्रभारी चौकी हाईकोर्ट।
  • उपनिरीक्षक प्रताप सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी हंसपुर खत्ता।
  • उपनिरीक्षक बलबीर सिंह राणा थाना चोरगलिया से प्रभारी चौकी कुंवरपुर।
  • उपनिरीक्षक सुनील सिंह धानिक पुलिस लाइन सेचौकी प्रभारी पीरूमदारा।
  • महिला उप निरीक्षक सुनीता कुंवर प्रभारी महिला सुरक्षा हेल्पलाइन।
  • महिला उप निरीक्षक गुरविंदर कौर थाना मुखानी से थाना भीमताल।
  • महिला उप निरीक्षक थाना चोरगलिया से थाना वनभूलपुरा।
  • महिला उप निरीक्षक नीशु गौतमथाना कालाढूंगी से थाना चोरगलिया।
  • महिला उप निरीक्षक मोनी टम्टा पुलिस लाइन से थाना रामनगर।
  • महिला उप निरीक्षक दीपा जोशी चुनाव सैल से थाना मुखानी।
  • महिला उप निरीक्षक आशा विष्ट पुलिस लाइन से थाना मुखानी।
  • महिला उप निरीक्षक रेनू सिंह थाना रामनगर से थाना हल्द्वानी।
  • उप निरीक्षक रविन्द्र राणा प्रभारी एएनटीएफ से थाना भीमताल
  • उप निरीक्षक मोहन सिंह सौन पुलिस लाइन से प्रभारी एएनटीएफ
  • उप निरीक्षक शिवेन्द्र सिंह नेगी पुलिस लाइन से थाना बनभूलपुरा
  • उप निरीक्षक दीपक सिंह कार्की पुलिस लाइन से थाना मल्लीताल
  • उप निरीक्षक सतीश चन्द्र उपाध्याय पुलिस लाइन से थाना तल्लीताल
  • उप निरीक्षक हर्ष बहादुर पाल पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी कैंची
  • उप निरीक्षक गणेश दत्त जोशी पुलिस लाइन से थाना रामनगर
  • उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह पुलिस लाइन से थाना मुखानी
  • उप निरीक्षक आनन्द बल्लभ जोशी पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी
  • अपर उप निरीक्षक दान सिंह पुलिस लाइन से थाना मुखानी
  • अपर उप निरीक्षक विजय सिंह राणा पुलिस लाइन से थाना रामनगर
  • अपर उपनिरीक्षक शेर सिह राणा पुलिस लाइन से चौकी टीपी नगर
  • अपर उपनिरीक्षक विजय कुमार पुलिस लाइन से चौकी मल्ला काठगोदाम
  • अपर उपनिरीक्षक नवीन सोराडी पुलिस लाइन से चौकी हल्दूचौड़
  • अपर उपनिरीक्षक बलवीर चन्द्र पुलिस लाइन से थाना कालाढूंगी
  • अपर उपनिरीक्षक मोहन चन्द्र पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी
  • अपर उपनिरीक्षक नरेश कुमार पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी
  • अपर उपनिरीक्षक चम्पा मेहरा थाना काठगोदाम से थाना मुखानी
  • अपर उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह बिष्ट थाना भवाली से एफएफयू
  • अपर उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र थाना लालकुआं से भीमताल।

Transfer News : बड़ा फेरबदल, फिर हुए अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी, जानें किसे कहां भेजा? Transfer News : बड़ा फेरबदल, फिर हुए अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी, जानें किसे कहां भेजा?


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News