U-19 WC Final: अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप की खिताबी भिड़ंत में भारत-इंग्लैंड आमने-सामने

Published on -

नई दिल्ली डेस्क रिपोर्ट। (U-19 WC) Final) वेस्टइंडीज में चल रहा है अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला (U-19 WC Final) भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच आज शाम को खेला जाना है। मुकाबला के खत्म होते ही है तय हो जाएगा कि अंडर-19 क्रिकेट में बादशाह हद किसकी होगी हिंदुस्तान या इंग्लिस्तान। फाइनल मुकाबला एंटिगा में आज शाम 6.30 बजे से स्लोगन जिसमें भारत-इंग्लैंड आमने-सामने होंगे।

यहां भी देखें- T20 Cricket World Cup 2021 : भारत की उम्मीदें बरकरार, स्कॉटलैंड को हराया

U-19 WC Final मुकाबला खेलने वाली  भारतीय टीम ने अब तक लगातार पांच मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। पिछले मैच में शानदार शतक लगाने वाले कप्तान यश धूल से टीम को और पूरे भारत को और भी ज्यादा उम्मीदें बढ़ गई है। उन्होंने सेमिफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जड़ा वहीं शेख राशिद, स्पिन गेंदबाज़ निशांत सिंधु और विक्की ओस्तवाल भी बेहतरीन फॉर्म में हैं और उनसे एक बार फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

यहां भी देखें- Cricket क्रेज़! इंडिया टीम की जीत की प्रार्थना के लिये भगवान की शरण में पहुंचे क्रिकेट फैंस

भारतीय टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में 7 बार फाइनल खेला और 4 बार खिताब जीता।  भारतीय टीम साल 2016 से लगातार 4 बार फाइनल में आ रही है।इंग्लैंड इतिहास रचने  की दहलीज पर है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। भारतीय कप्तान धुल और उपकप्तान शेख रशीद संक्रमण के कारण तीन में से दो मैच नहीं खेल सके बावजूद इसके भारतीय प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा। गेंदबाजों ने भी प्रभावित किया है। राजवर्धन हंगरगेकर और रवि कुमार ने विकी ओस्तवाल ने स्पिन का सहारा मिलने से विपक्षी बल्लेबाजों को हमेशा परेशान किया है।

यहां भी देखें- साऊथ अफ्रीका की हार के बाद विराट कोहली का बड़ा फैसला छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी

फाइनल मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ज़ूम कॉल पर टीम से बात की। 2008 में अंडर 19 टीम के कप्तान रहते हुए विश्व कप जीतने वाले विराट कोहली ने फाइनल का दबाव झेलने पर अपने हम सुझाव दिए।

 

भारतीय टीम इस प्रकार है: यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेख रशीद, निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, मानव पारख, कौशल ताम्बे, राजवर्धन हंगरगेकर, विकी ओस्तवाल, गर्व सांगवान, दिनेश बाना, आराध्य यादव, राज बावा, वासु वत्स, रवि कुमार।

इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है: टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जॉर्ज बेल, जोशुआ बॉयडेन, एलेक्स होर्टन, रेहान अहमद, जेम्स सेल्स, जॉर्ज थॉमस, थॉमस एस्पिनवाल, नाथन बर्नवेल, जैकब बेथेल, जेम्स कोलेस, विलियम लक्सटन, जेम्स रियू, फतेह सिंह, बेंजामिन क्लिफ।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News