UP election: चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में 28 किलो विस्फोटक के साथ तीन गिरफ्तार

Published on -
नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP election) के पहले चरण के मतदान को लेकर तैयारियों में लगी पुलिस लगातार सक्रिय नजर आ रही है। शांतिपूर्ण चुनाव किए जाने को लेकर तत्पर पुलिस ने हाल ही में अपने अभियान के तहत वाहनों की चेकिंग में शनिवार को कानपुर में 50 लाख रुपए नगदी बरामद किए थे, वहीं रविवार को बांदा में वाहन चेकिंग में 28 किलो विस्फोटक पकड़ा है।

यहां भी देखें- Damoh news: तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी, स्थानीय युवाओं ने ठंडे पानी में से निकाला शव 

पुलिस के अनुसार इस विस्फोटक का उपयोग चुनाव का माहौल खराब करने के लिए किया जा सकता था। बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पुलिस ने विस्फोटक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बांदा की चिल्ला थाना पुलिस ने विस्फोटक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है और उनसे लगातार पूछताछ कर रही है।

यहां भी देखें- Jabalpur news: एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे मोहन भागवत 

इस कार्यवाही को अंजाम देने वाली टीम में उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, जनक कुमार यादव, गुलाब गुप्ता आदि शामिल हैं। इस पर बात करते हुए थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह चेकिंग के दौरान पैलानी रोड पर फतेहपुर के जाफरगंज निवासी जाकिर हुसैन, हामिद हुसैन, मर्दन नाका (बांदा) निवासी शहीद पुत्र हाजी को गिरफ्तार किया है।

यहां भी देखें- Singrauli news: सिंगरौली भाजपा विधायक पर गिरी हाई कोर्ट की गाज, भरना होगा बड़ा जुर्माना

इनके पास 28 किलोग्राम विस्फोटक, 196 अदद फ्यूज, 500 ग्राम सुतली सहित 14850 रूपये व चार मोबाइल बरामद हुए। गौरतलब हैै कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 कुल 7 चरणों में होने वाले हैं।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News