नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में बढ़ते जा रहे धार्मिक तनाव के बीच हिंसक घटनाएं खत्म होने के नाम नहीं ले रही है। अमरावती और उदयपुर में टारगेट किलिंग के बाद अब कर्नाटक के केरूर से दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प की खबर सामने आ रही है, जहां इस दौरान आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, दो समुदायों के बीच शुरू हुई बहस देखते ही देखते हिंसा में बदल गई, जहां असामाजिक तत्वों ने दुकानों के साथ-साथ कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है और उन्हें आग के हवाले कर दिया। इस हिंसा में 4 लोग घायल बताए जा रहे है।
मौके पर फिलहाल भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, जबकि इलाके में धारा 144 लागू (Sec 144 Imposed) कर दी गई है।
ये भी पढ़े … कमलनाथ ने किसे चेताया ’15 महीने बाद होगा इंसाफ’
पुलिस के मुताबिक एहतियात के तौर पर शुक्रवार तक बड़ी सभाओं पर रोक लगा दी गई है। तनाव को देखते हुए केरूर में स्कूल-कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इलाके में धारा 144 लागू है।
क्या है मामला
कर्नाटक में बागलकोट के केरूर में बुधवार शाम को दोनों पक्षों के बीच विवाद उस समय शुरू हुआ, जब एक पक्ष ने दूसरे पर महिलाओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। इसके कुछ देर बाद ही बदमाशों का एक समूह बाजार में घुस गया और कई वाहनों में आग लगा दी। पुलिस ने घटना के सिलसिले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछ्ताछ जारी है।
देश पहले से ही झेल रहा टारगेट किलिंग का खौफ
नूपुर शर्मा के द्वारा दिए गए पैगम्बर मुहम्मद पर आपत्तिजनक बयान का समर्थन करने वालों की निर्मम हत्या कर दी गई है, जिसमे उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल और अमरावती के केमिस्ट उमेश कोल्हे के नाम शामिल है। इतने ही नहीं फिलहाल बयान का समर्थन करने वाले लोगो को धमकी भरे कॉल भी आ रहे है।